कार को लंबे समय तक धूल और जंग से बचाने के लिए करे ये काम, चमकती हुई नजर आएगी आपकी कार

 
zx

जिन लोगों के पास में कार या फिर अन्य कोई व्हीकल होता है उन्हें अपने वहां को मेंटेन करने के लिए कई चीजों का ख्याल रखने कि जरूरत होती है इनमे सबसे बड़ा काम है कार को रस्ट यानि कि जंग से बचाकर रखना और ये एक आम समस्या है। इसकी वजह से कार का लुक तो खराब होता है, इसके अलावा वाहन की बॉडी और फ्रेम पर लगे धातु के हिस्सों को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है। तो आइए जान लेते है, कार को रस्ट से बचाने के लिए किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

कार को साफ और सूखा रखें
कार को जंग से बचाने के लिए आपको इसे साफ और सूखा रखने कि जरूरत है गंदगी और और नमी के कारण मेल जमा हो कस्ती है और ये जंग का कारण बन सकती है और धातु के हिस्सों में तेजी से फेल सकती है कार को नियमित रूप से धोने और उसे सूखा रखकर इसे जंग से बचाया जा सकता है। 

स्क्रैच और डेंट को तुरंत सही करें
आपकी कार की बॉडी पर पड़े खरोंचें और डेंट भी इसमें लगने वाली जंग की वजह बन सकती है। कार में लगी खरोंच की वजह से इसके अंदर नमी आ सकती है और इस वजह से जंग बन सकती है। ऐसे में अगर आपकी कार कोई खरोंच और डेंट है, तो जंग लगने से बचाने के लिए उन्हें तुरंत ठीक कराना जरूरी है। छोटी खरोंचों या डेंट को टच-अप पेंट किट का उपयोग करके ठीक किया जा सकता है, जबकि बड़ी खरोंचों और डेंट को ठीक करने के लिए प्रोफेशन डेंटर की जरूरत पड़ेगी।

कार को कवर रखें
जंग को फैलने से रोकने के लिए कार को ढककर रखना चाहिए। यदि आप अपनी कार को गैरेज में रखते है तो ऐसे में इसको कार के कवर से ढककर के रखना होता है एक कार कवर को बारिश, बर्फ और अन्य मौसम की स्थिति से बचा सकता है, जो जंग लगने का कारण बनते हैं। also read : 
दीवाली के त्यौहार पर CNG कारो को ज्यादा खतरा ! कर ले ये तैयारी