क्या आप भी जानते है इस फीचर के बारे में ?? जो आपकी कार ऑटोमेटिक कंट्रोल करता है,आपके लिए बन सकता है सबक

आजकल सेफ्टी फीचर्स वाली कारो का डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है।लोग कार लेने से पहले ही उसमे सेफ्टी फीचर के बारे में जानना ज्यादा जरुरी समझते है। इसके कारण की लुक और डिजाइन से पहले सेफ्टी फीचर का ध्यान दे रहे है।इसी कारण से वाहन निर्माता कंपनिया सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दे रही है।वही लोगो को भी क्रूज फीचर पसंद आ रहे है।ये फीचर्स शरीफ प्रीमियम कारो में होता था,लेकिन अब ये सभी सामान्य कारो में आने लगा है। तो आइए जानते है क्रूज कंट्रोल के सही प्रयोग के बारे में।
भूलकर भी नहीं करे ये गलतिया
ये फीचर इसलिए दिया जाता है जब आप कार को हाइवे पर चला रहे होते है ,तब ही क्रूज कंट्रोल को आप ऑन कर सकते है जब ट्रेफिक हल्का हो। आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए की गीली सड़क पर कभी भी क्रूज कंटोल का इस्तेमाल नहीं करे। also read : लम्बे सफर पर जाने के दौरान रास्ते में खत्म हो जाता है फ्यूल, तो आजमाए यह आसान और सदाबहार ट्रिक
तेज बारिश और बर्फबारी में आप इसका प्रयोग नहीं करे। इतना ही यही दूसरी गाड़ियों से एक अतिरिक्त दूर बनाये रखे। है स्पीड के चलते आप खतरनाक तरीके से बाकी वाहनों के पास आ सकते है। नजदीक आने पर ब्रेक का प्रयोग करे नहीं तो आप दुर्घटना के शिकार हो सकते है। इसलिए अपने पैर को ब्रेक पेड़ पर रखे। जब जरूरत पड़े तो तुरंत ब्रेक का प्रयोग करे।
ये इस्तेमाल करने का सही तरीके
क्रूज कंट्रोल को ऑन करने से पहले चाल मेनुअली वाहन की स्पीड मिलित सेट एक्सिलरेशन के माध्यम से सेट करे। इस बात का ध्यान रखे वाहन की स्पीड दिए गए लिमिट से ऊपर नहीं पहुंचे। जब वाहन एक जरुरी गति तक पहुंच जाती है तो क्रूज कंट्रोल सिस्टम को ऑन करे। सड़क पर कार चलाते समय आस पास एक्टिव नजर रखे। नहीं तो आप हादसे का शिकार हो सकते है।ये सिस्टम ऑटोमेटिक कार को कंट्रोल करता है। इस फीचर्स को आप हैचबेक और सेडान टॉप स्पेक वेरिएंट में भी देख सकते है।