क्या आप भी जानते है ऑल व्हील ड्राइव और फॉर व्हील ड्राइव में क्या है अंतर् ?? जानिए इनके अंतर् के बारे में

 
g

ऑल व्हील ड्राइव और फॉर व्हील ड्राइव को लेकर लोग अक्सर कन्यूज रहते है।काफी लोगो को लगता है की दोनों एक ही है।जिसके चलते उन्हें नई गाड़ी खरीदते समय अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है।अगर आप भी इनको लेकर कंफ्यूस रहते है तो तो चलिए जानते है आल व्हील ड्राइव और फॉर व्हील ड्राइव के बारे में 

क्या होता है ऑल व्हील ड्राइव 


ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का काम गाड़ी के सभी पहियों पर पावर पहुंचना है AWD  सिस्टम में आपके पस्स फूल टाइम AWD या हाफ AWD है। फूल AWD ने आगे और पीछे दोनों पहिये पर हर समय पावर पहुँचता रहता है।लेकिन हाफ AWD में या तो आगे या पीछे के पहिये पर ही हर समय पावर पहुँचती है।ध्यान रखे की दोनों तरह के AWD में चालक का गाड़ी के सभी तयो में पहुंचने वाली पावर्स पर कोई नियंत्रण यही होता है। 

क्या होता है फॉर व्हील ड्राइव 

4 व्हील ड्राइव आपकी कार के सभी चार पहियों को पावर देती है। 4 व्हील ड्राइव सिस्टम में गाड़ी के सभी टायरों में एक सामना पावर डिवाइड हो जाता है।जितना पावर फ्रंट व्हील को मिलता है उतना ही रियर व्हील को भी मिलता है। इस ड्राइव सिस्टम में आपके पास फूल टाइम और हाफ टाइम फॉर व्हील ड्राइव ऑप्शन चुनने का मौका नहीं मिलता है। आपको जानकारी के लिए बता दे 4wd सिस्टम में आमतौर पर दो मोड़ मौजूद है ,जिसमे लो रेंज और है रेंज शामिल है।ये मोड़ आप सड़को के मुताबित चूज कर सकते है। also read : क्या अप्रैल से शुरू होगा 5 दरवाजे वाली Maruti jinmy का प्रोडक्शन ?? हर साल एक लाख यूनिट गाड़ी बनाने का लक्ष्य

ऑल व्हील ड्राइव के फायदे और नुकसान 

फायदा - ऑल व्हील ड्राइव एक ऑटोमेटिक सिस्टम होता है,जहा ड्राइवर किस व्हल को ज्यादा पावर दे इसको तय करने के लिए पूरी तरह से फ्री रहता है।ऑल व्हील ड्राइव गाड़ी के सभी टायरों को पावर देता है,जिससे टायरों के ट्रेक्शन स्ट्रांग रहते है।टॉर्क सप्लाई को हेंडल करने के लिए ऑल व्हील ड्राइव बेस्ट माना जाता है।इसलिए आप स्पोर्ट्स कारो में ये सिस्टम देखते है। 

नुकसान - माइलेज के मामले में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लेस गाड़िया शायद आपको खुश नहीं रख पाए ,क्युकी इन गाड़ियों की माइलेज अक्सर काफी कम पायी जाती है।ऑफ़ रोड राइडिंग के लिए ये गाड़िया उतनी खास नहीं होती है। 


फॉर व्हील ड्राइव के फायदे और नुकसान 

फायदा - 4wd सिस्टम मेनुअल कंट्रोल पर बेस्ड है,यानि यह तय करता है की की बटन या लिवर के माध्यम से 4wd को कब इंगेज करना है। ऑफ़ रोडिंग के समय ये गाड़िया बेस्ट मानी जाती है।टूटी सड़को पर 4wd गाड़िया बिना किसी परेशानी की चलती है।इसी कारण से ज्यादातर एसयूवी गाड़ियों में 4wd डिफॉलस के रूप में मिलता है।

नुकसान - जब फॉर व्हील ड्राइव को आप इंगेज करते है तो गाड़ी की माइलेज कम हो जाती है।फॉर व्हील गाड़ियों की कीमते थोड़ी ज्यादा होती है।