क्या आप भी जानते है कार की विंडशील्ड पर क्यों होते है डॉट्स,वजह जानकर रह जाएगे हैरान

ऐसा अक्सर होता है की हम अपनी कार से जुडी बहुत सी चीजों को रोज देखते है,लेकिन इसके ऊपर ध्यान नहीं देते है।इन्ही में से एक है कार के विंडशील्ड पर दिए जाने वाल छोटे ब्लेक डॉट्स। इन्हे सब ने बहुत बार देखा है लेकिन काफी कम लोग है जो इसकी अहमियत के बारे में जानते है।अक्सर लोग इन डॉट्स जिसे बहुत बार लोग विंडशील्ड पर दिए जाने वाला डिजाइन समझ लेते है।असर में सुरक्षा की दृष्टि से काफी जरुरी है। तो आइए जानते है इसके बारे में
क्या होता है विंडशिलेड डॉट्स ??
वंडशिल्ड के किनारो पर अक्सर काले कलर के डॉट्स देखे जाते है। कभी कभी ये ग्लास निचले किनारे पर होते है कभी इन्हे चारो किनारो पर दिया जाता है।इन काले छोटे डॉट्स को विंडशील्ड फिट्स कहा जाता है।ये सेरेमिक मेटीरियल के बने होते है और अलग अलग गाड़ियों पर हिसाब से गोल या स्क्वायर साइज के होते है। ये ग्लास के निचे की तरफ ये बड़े साइज के गहरे रंग में होते है ,लेकिन जैसे जैसे ये ऊपर की और जाते है इनका आकार छोटा और रंग हल्का होना शुरू हो जाता है। also read : न्यू बोलेरो NEO PLUS जल्द मार्केट में करेगी धमाका,9 सीट वाली गाड़ी बनाएगी दबदबा,माइलेज,दाम सब शानदार
किस लिए किया जाता है विंडशील्ड फिट्स का प्रयोग ??
विंडशील्ड फिट्स या इन काले डॉट्स का प्रयोग कांच को बेहतर तरीके से फ्रेम में चिपकाने के लिए किया जाता है।ये विंडो और विंडशील्ड को मजबूती से बंधे रखता है। इसके अलावा ये डॉट्स विंडशील्ड को डिस्लोकेट होने से भी रोकते है।ये डॉट्स सिरमिक के बने होते है। ये तेज धुप में ये पिघलकर विंडशील्ड और फ्रेम के बिच आये गेप को भर देता है।
तापमान को करता है कम
इन छोटे काले डॉट्स का एक और काम भी है।अगर इन छोटे बिंदुओं पर ध्यान दे तो इनके बिच में काफी कम गेप होता है,जिससे ये सूरज की सीधी पड़ने वाली किरणों के प्रभाव को बहुत कम कर देते है।