क्या आपकी कार से भी निकलता है काले, सफेद और नीले रंग का धुंआ, यहाँ जाने इसकी पीछे की वजह

आजकल हर दिन कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। जब कभी भी आप रोड़ पर जाते है तो आपने कारों को अवश्य देखा होगा। इसके साथ ही आपने कारों से निकलते हुए काला, सफेद, नीला धुआं निकलता है। जिसके कारण प्रदूषण का लेवल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आज हम आपको इसके पीछे की वजह बता रहे है तो आइए जानते है।
कार में क्यों आता है काला धुआं
कई बार आपने देखा होगा की कार से कला और सफेद, नीला रंग का धुँआ निकलता है। इस समस्या का पता लगाना आपके लिए बेहद जरुरी होता है। इसमें आपको अधिक भी खर्च करना पड़ सकता है। अगर आपकी गाड़ी से कला धुंआ निकल रहा है तो उसी समय आपको गाड़ी मेकेनिक के पास में चेक करवानी चाहिए। ये परेशानी ज्यादातर डिजिटल गाड़ियों में देखने को मिलती है। इसके अलावा काला धुंआ तभी आता है जब सिलेंडर में हवा और ईंधन के अनुपात में गड़बड़ी होती है। आमतौर पर ऐसी परेशानी नई गाड़ी में नहीं आती है। कार पुरानी होने के कारण या फिर अधिक वजन के साथ सफर करते हैं तो कार से काला धुआं निकलता है। इससे बचने के लिए आपको समय से इंजन ऑयल को बदलते रहना चहिए।
सफेद धुंआ
अगर आपकी कार सफेद धुंआ छोड़ रही है तो आपको इसका कारण भी जानना चाहिए। सफेद रंग के धुंए से इंजन ऑयल के खत्म होने, इंजन ऑयल के जल जाने, फ्यूल इंजेक्शन या इमेनशन सिस्टम में खराबी, फटा हुआ ब्लॉक जैसे कई कारणों की वजह से होता है। आपको बता दे , एग्जास्ट से निकलने वाला धुंआ काले धुंए के समान ही होता है। जो आपकी कार के लिए काफी ज्यादा खतरनाक भी हो सकता है। इसके कारण आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
नीला धुंआ
जब भी आपकी गाड़ी नीला धुंआ छोड़ रही है तो इसके कारण कार के इंजन का तेल जल जाता है। इसके कारण नील रंग का धुंआ निकलता है या फिर जब पिस्टन के छल्ले या वाल्व गाइड सील या कोई अन्य इंजन घटक खराब हो जाता है या टूट जाता है इसके कारण भी ये धुआं निकलता है। also read : Mahindra Thar RWD LX के डीजल वेरिएंट में 50 हजार रूपये का इजाफा, जानिए इसके शानदार फीचर्स के बारे में