कहीं हाथ से न निकल जाए ये शानदार मौका, जल्द से चैक 4 लाख की कीमत में आ रही Mahindra की गाड़ियों की लिस्ट

यदि आप भी इस त्योहारी सीज़न न्यू कार खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपके पास में बेहद शानदार मौका है क्योकि आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर के आ गए है। आज हम आपको यहाँ पर महिंद्रा की गाड़ियों पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे है इस लिस्ट में हम आपको Mahindra XUV400, XUV300, Bolero, Marazzo जैसी गाड़ियों के नाम आते है।
Mahindra XUV400
इस महीने महिंद्रा एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक कार पर कंपनी 3.5 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। महिंद्रा की एकमात्र ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश के खरीदार टॉप-स्पेक ईएल वेरिएंट पर 3.5 लाख रुपये तक, ईएससी के साथ ईएल वेरिएंट के लिए 3 लाख रुपये तक और निचले-स्पेक ईसी पर 1.5 लाख रुपये तक की नकद छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Mahindra XUV300
Mahindra XUV300 को अगर आप इस महीने खरीदते हैं तो आप उसपर 1.3 लाख रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि यह ऑफर केवल टॉप-स्पेक W8 वेरिएंट पर ही उपलब्ध है। इस छूट में 95,000 रुपये का नकद छूट और 25,000 रुपये तक की महिंद्रा की ओरिजिनल एक्सेसरीज शामिल है।
Mahindra Marazzo
Mahindra Marazzo पर कंपनी 73 हजार 300 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें 58,300 रुपये की नकद छूट और 15 हजार रुपये तक की ओरिजनल एक्सेसरीज शामिल है। ये डिस्काउंट मराजो रेंज में बेस एम2 वेरिएंट से लेकर टॉप-स्पेक एम6+ ट्रिम तक उपलब्ध हैं। also read : 2023 Mercedes-AMG C43 से जुड़ी ये 5 बातें, BMW M340i से होगी सीधी टक्कर