Engine Care Tips : बढ़ाना चाहते है इंजन की क़्वालिटी, तो कर लेवे ये काम, कभी नहीं खराबी की दिक्कत

इंजन ऑयल के बारे में पता लगाने का सबसे सरल उपाय आपजा डेशबोर्ड है यदि आपको तेल बदले हुए काफी समय हो गया है तो आपको लाल लाइट नजर आने लगती है आपको इस ध्यान देने की जरुआत है क्योकि बिना तेल आपके इंजन के लम्बे समय तक चलने से वाहन को नुकसान होता है।
गाड़ी के इंजन की देखभाल करना प्रत्येक वाहन मालिक की जिम्मेदारी होती है लेकिन ज्यादातर लोग इंजन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते है और वाहन मालिक को इसकी भनक तक नहीं लगती की इंजन खराब होने लगता है। ऐसे में आज में टिप्स लेकर आए है जिनका अगर आप पालन करते है तो आपके गाड़ी के इंजन लाइफ अच्छी हो जाएगी।
कैसे पता करें कि गाड़ी का इंजन खराब हो रहा है?
वाहन चलाते समय यदि आप थोड़ा सा गौर करते है तो आपको इस बात की जानकारी हो जाएगी। आपको बता दे, अपनी गाड़ी को लम्बे समय से चला रहे है तो आपको कंफर्ट उस गाड़ी के साथ हो जाता है अगर वाहन चलाते है गाड़ी के साथ आपका कंफर्ट लेवल पर ब्रेक होता है तो आप चैक कर ले और गाड़ी इंजन की मांग कर रही है।
डैशबोर्ड पर संकेत
जब कभी आपको इंजन ऑयल के बारे में जानकारी लगती है तो इसका सबसे सरल उपाय डेशबोर्ड है यदि आपको तेल बदले हुए काफी समय हो गया है तो आपको एक लाल लाइट दिखाई देती है आपको इस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है क्योकि बिना तेल के आपको इंजन के लम्बे समय तक चलने से वाहन को नुक्सान हो सकता है।
इंजन से शोर सुनाई देना
कई बार गाडी के इंजन से अजीब अजीब सी आवाज आने लगती है अगर आपकी गाड़ी के साथ में ऐसा हो रहा है तो आप बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें नहीं भारी नुकसान हो सकता है। कई बार सही समय पर गाड़ी की सर्विसिंग न करवाने के कारण भी इंजन से आवाज आना शुरू हो जाता है इसलिए सही समय गाड़ी की सर्विसिंग बेहद जरूरी है। also read : 2024 Kia Carnival की झलक आयी सामने,भारत में जल्द होगी पेश