इस दीवाली गाड़ी को साफ करने के लिए फॉलो करे इन सरल टिप्स को

 
j

धनतेरस और दीवाली के मोके पर लोग घरो में सफी करते है।ऐसे में अगर आप एक कार मालिक है,तो आपका फर्ज बनता है की इस दीवाली आपकी गाड़ी भी चमचमाती हुए दिखे।ऐसा इसलिए कहा जा रहा है की क्युकी गाड़ियों को दूसरा घर कहा जाता है।कार को चमकदार और साफ सुथरा बनाए रखने के लिए उसे बार बार साफ करते रहना जरुरी है।तो आइए जानते है कार को किस तरह आसानी से घर पर ही धोया जा सकता है। also read : इस दीवाली कार खरीदना चाहते है ?? शोरूम जाकर बिना पैसा दिए उठा ले इस गाड़ी को

कार धोने वाले सौं का इस्तेमाल करे 
कार को साफ करने का सबसे प्रभावी तरीका इसे मेन्युअल रूप से करना है।सफाई को प्रभावी बनाने के लिए सही साबुन का इस्तेमाल करना जरुरी है।कभी भी नियमित या बर्तन धोने वाले साबुन का इस्तेमाल नहीं करे।ये वहां के पेंट को असर पंहुचा सकते है।ऐसे में आपके लिए सलाह है की अपनी कार के लिए एक अच्छे बॉन्ड का सौं ही चुने। 

l


साफ पानी और अलग अलग ब्रश का प्रयोग करे 

कार धोने के लिए हमेशा साफ पानी का प्रयोग करे।उसी गंदे पानी का इस्तेमाल करने से जो आप पहले ही कार को साफ करने के लिए इस्तेमाल कर चुके है।इसे कार के पेटवर्क को नुकसान पंहुचा सकते है।इसके अलावा अलग लग तरह के ब्रश का इस्तेमाल करे।इससे आप कार के सभी कोनो की प्रभावी तरीके से साफ करे।