गर्मी में अपनी कार को ठंडी रखने के लिए फॉलो करे इन सरल टिप्स को

गर्मी का मौसम है।इन दिनों गर्मी काफी तेजी से बढ़ रही है।इस मौसम में पार्क की गयी कार अंदर से कफ गर्म हो जाती है।गर्मी में कार चालकों के लिए यह एक आम परेशानी है।ऐसे में कुछ सरल टिप्स है जिनकी मदद से आप अपनी कार को अंदर से कुल रख सकते है। तो आइये जानते है इसके बारे में also read : हुंडई एक्स्टर की बुकिंग शुरू : 11 हजार के टोकन के साथ में इस तरह से करवा सकते है बुकिंग, जानिए इसके खास बातें
शीशे थोड़ा खुला रखा
कोशिश करे की धुप में कार नहीं खड़ी करे।अगर खुली जगह और धुप में कार खड़ी कर रहे है तो कार के अंदर गर्मी से बचने के लिए शिशु को थोड़ा खुला छोड़ दे।
बॉटम वेंट्स
अधिकतर लोग कार में बैठते ही ठंडक पाने के लिए विंडो को जल्दी खोल देते है।कार के अंदर हीटिंग से बचने के लिए जरुरी है की आप पहले पंखे की स्पीड फूल कर दे और अपर वेंट्स बंद कर दे।जब हवा का हल्का दबाव अंदर बन जाए फिर अपर वेट खोल दे।इससे आपकी कार जल्द ही ठंडी हो जाएगी।
विंडो टिंट
यह एक तरह का कवर होता है,जो कार की विंडो पर चढ़ाया जाता है। प्रफेशनली इस प्रोसेस को विंडो टिटिंग कहा जाता है।अगर आपकी कार में यह टिटिंग है तो बाहर की चिलचिलाती गर्मी आपकी कार के अंदर नहीं जा पाएगी।