गाडी की चमक और पेंट को बरकार रखने के लिए इन टिप्स को करे फॉलो

अगर आपके पास एक नई कार है और आप अपनी कार को हमेशा एक नए जैसे ही रखना चाहते है उसके पेंट को वैसा ही रखना चाहते है तो आपको कुछ जरुरी बातो का बेहद ख्याल रखना चाहिए। तो आइए जानते है कुछ टिप्स के बारे में जिसे फॉलो करके आप अपनी कार के पेंट को हमेशा नया जैसा ही रख सकते है। also read: ऑफरोडिंग से लेकर से पहाड़ों पर दमदार रफ्तार से ड्राइव करते समय काम में आएँगे ये फीचर्स, जानिए इनकी खासयित
शेड पार्किंग
इस बात का हमेशा ख्याल रखे की कभी भी कार को धुप में पार्क नहीं करे।हमेशा कार पार्क करते समय यह ध्यान रखे की कार छाया में खड़ी है या छाया वाले जगह हो।तेज धुप के कारन से कार के पेंट पर सीधी सूरज की रोशनी पड़ती है जिसके वजह से पेंट की चमक फीकी होने लगती है।
वाइपिंग
कार को धूल मिटटी और गंदगी से बचने के लिए इसकी रेगुलर वाइपिंग जरूरी है।इससे कार के पेंट को नुकसान नहीं होता है।वाइपिंग करते समय किसी हाई मटेरियल क्लॉथ का प्रयोग नहीं करे।इससे कार के पेंट पर स्क्रेच पड़ जाता है इसका लुक खराब होने लगता है।
कवर
सिर्फ धुप ही नहीं बल्कि बारिश और ठंड से भी कार के पेंट को बचाना चाहिए।इसके लिए आपको एक मुलायम कवर का प्रयोग करना चाहिए और हमेशा कार के ऊपर ही चढ़ा कर रखे।इससे न सिर्फ गंदगी से बचे रहते है बल्कि मौसम की मार से भी कार का पेंट खराब नहीं होता है।