भारत में Fortuner को टक्कर देने के लिए आ गयी है Ford Endeavour, फीचर्स और कीमत जानकर हो जाएंगे दीवाने

 
scs

भारत में सड़कों पर सबसे ज्यादा फेमस होनी वाली फॉर्च्यूनर को अगर कोई टक्कर दे सकता है तो वह है Ford Endeavour था। हालाँकि भारत में यह कंपनी फोर्ड हो चुकी लेकिन इस एसयूवी का क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बहुत जल्द ही कंपनी भारत में वापसी कर सकती है। वहीं अब कंपनी ने कई देशो में Ford Endeavour के नए वर्जन ‘Ford Everest’ को लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी को इसके नाम से कम Endeavour के नाम से ज्यादा जाना जाता है। इस खबर में हम आपको इस नई ‘Ford Everest’ के बारे में कुछ खास चीजें बताने जा रहे हैं, जिसके भारत लौटते ही फॉर्च्यूनर समेत कई एसयूवीज का मार्केट गिर सकता है। तो चलिए, इस एसयूवी के इंजन फीचर्स और प्राइस रेंज के बारे में जानते हैं।

Ford Everest के फीचर्स
फोर्ड कंपनी के इस नए एसयूवी Ford Everest में आपको ‘Ford Pass connected features’, जो आपके फोन से कनेक्ट होकर गाड़ी के बारे में सब कुछ बतलाता है, जैसे कुछ खास फीचर और पावर स्टेरिंग, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग, एयर कंडीशनर, पेसेंजर एंड ड्राइवर एयर बैग, फोग लाइट, और एलॉय व्हील जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। 

Ford Everest का इंजन
इस 7 सीटर एसयूवी में महज आपको एक डीजल इंजन देखने को मिलता है। 1996cc की यह एसयूवी 3500rpm पर 167.62bhp का पावर और 2000-2500rpm पर 167.62bhp का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम हैं। बता दें कि यह चार सिलेंडर एसयूवी सिर्फ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आती है।

माइलेज
कंपनी Ford Everest में 80 लीटर की फ्यूल टैंक देती है। जिसे एक बार फुल करने पर 1040 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। कंपनी के दावों की माने तो यह एसयूवी 12.4 से 13.9 kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।

प्राइस रेंज
यह एसयूवी आपको तीन वर्जन Sport, Titanium और Platinium ऑप्शन के साथ मौजूद है। हर एक वर्जन का अलग-अलग प्राइस रेंज भी है। इसकी शुरुआती ऑन रोड कीमत लगभग 50 लाख रूपये है। जबकि टॉप मॉडल की कीमत लगभग 65 लाख रूपये बताई जा रही है। also read : 
भारत में यह रही 6 एयरबैग्स वाली गाड़ियों की लिस्ट, फीचर्स और कीमत देखकर उड़ जाएंगे होश