DZIRE से लेकर SUPERB तक जल्द लॉन्च होगी ये नई सेडान कारे,जानिए

जब बात कंफर्ट की आती है तो पहले नंबर पर सेडान कारो का नाम लिया जाता है।ग्राउंड क्लियरेंस में कमी और ऑफ रोडिंग केपेसिटी नहीं होने के कारण से लोग इन्हे खरीदने से कतराते है।ऐसे में आने वाले समय में भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल बाजार के अंदर लॉन्च होने वाली नई सेडान कारो के बारे में जानकारी देंगे। तो आइये जानते है इन कारो के बारे में also read : अगस्त में इन कंपनियों ने बेचीं सबसे ज्यादा कारे,पहले नंबर पर पहुंची यह कंपनी
मारुती सुजुकी dzire
2024 की पहली छमाही में नई पीढ़ी की स्विफ्ट को पेश करने के बाद मारुती सुजुकी आल नई DZIRE को एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट के साथ पेश करेगी।इसके डिजाइन में विकासवादी परिवर्तन होंगे,जबकि इंटीरियर बलेनो और फॉक्स जैसे सिबलिंग से लिया जा सकता है।इसमें सबसे बड़ा बदलाव नए स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के रूप में होने वाला है,जो लगभग 35 से 40 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशियंसी प्रदान करने में सक्षंम होगा।
स्कोडा सुपर्ब
स्कोडा इंडिया आने वाले महीनो से सुपर्ब सेडान को उसके वर्तमान अवतार में फिर से पेश करने की योजना बना रही है,लेकिन इसे स्थानीय रूप से नहीं बनाया जाएगा।इसकी जगह चेक ऑटोमेकर इसे सिमित मात्रा में सीबीयू रुत के जरिए बेचने पर विचार करेगी। ये adas तकनीक सहित नए फीचर्स से भरपूर होगी।जिसमे 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और पार्क असिस्ट के साथ कुज कंट्रोल और लें किप असिस्ट फीचर्स शामिल है।
हौंडा amaze
खबरों के अनुसार तीसरी पीढ़ी की हौंडा amaze अगले साल दुनिया में अपनी शुरुआत करेगी।भारत में इसकी लोकप्रियता को देखते हुए ,नई कॉम्पेक्ट सेडान को इसके वर्ल्ड प्रीमियर के तुरंत बाद यहाँ पेश किया जा सकता है।