टाटा हैरियर से लेकर सफारी तक ये है भारत की टॉप सेफेस्ट 5 कारे,अपडेट हुई लिस्ट

मौजूदा समय में नई कार खरीदते समय लोग ये देखते है की गाड़ी कितनी सुरक्षित है।अगर आप भी इस त्यौहार के सीजन में एक नई कार खरीदने की सोच रहे है और चाहते है की वो 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली है,तो आइए जानते है ऐसी कारो की लिस्ट के बारे में जो हाल ही में लॉन्च हुई टाटा सफारी और टाटा हेरिएर का नाम शामिल है।
टाटा हैरियर
नई हैरियर एसयूवी को बेहतर सुरक्षा फीचर्स के साथ पेश किया गया है। ये स्टेंडर्ड रूप से 6 एयरबैग के साथ आती है।टाटा हरियर कई सेफ्टी फीचर्स के साथ अदद तकनीक से लेस है।एसयूवी 34 में से 33.05 अंक हासिल किये और बाल यात्री सुरक्षा में इसमें 49 में से 45 अंक हासिल किये।
टाटा सफारी
टाटा के समान सेफ्टी फीचर्स से लेस नई सफारी को भी बराबर सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस तीन रो वाली एसयूवी को ईबीडी,एएसपी ,टायर मोनिटरिंग सिस्टम,क्रूज कंट्रोल,ड्राइवर स्टेशन अलर्ट इमरजेंसी कॉल और ब्रेकडाउन अलर्ट जैसी फीचर्स मिलते है।
स्कोडा स्लाविआ
वटर्स के लिए इस्तेमाल किये गए उसी प्लेटफार्म पर आधारित,स्लाविया स्कोडा का प्रमुख मॉडल है।इसने पिछले साल पुराणी रेपिड सेडान की जगह ली थी।बेहतर सुरक्षा उपायों के साथ नए प्लेटफार्म ने सेडान को ग्लोबल एनसीपी में उच्त्तमम सुरक्षा हासिल करने में मदद की थी।