Honda Elevate का ग्लोबल डेब्यू इस दिन,Creta और सेल्टोस को देगी टक्कर

हौंडा गाड़ी ने अपनी इस अपकमिंग मिड साइज सुव का टीजर रिलीज कर दिया है।इसके ग्लोबल डेब्यू से पहले,जो की 6 जून को होगा और यह हौंडा कंपनी का बहुत ही जरूर लॉन्च होगा।इस साल और ऐसा एक्स्पेक्ट किया जा रहा है की और गाड़ी सेल पर इस साल अगस्त के महीने में जा सकती है।यह गाड़ी इंडियन कार बाजार में हुंडई क्रेटा,वॉक्सवेगन टाइगन और किया सेल्टोस को कड़ी टक्कर देगी और हौंडा कंपनी की अपकमिंग एलेवते सुव में लॉन्च के बाद,इस गाड़ी में हाइब्रिड पावरट्रेन भी जोड़े जाएगे। also read : गर्मियों में कार में चला रहे है AC तो इन टिप्स को करे फॉलो, प्रभावित नहीं होगा कार का माइलेज
honda elevate with सिंगल pane सनरूफ
हौंडा कंपनी की इस गाड़ी के रिसेंटली लेटेस्ट टीजर से पता चला है की इस गाड़ी के एक्सटीरियर में आपको सिंगल पेन सनरूफ ऑफर किया जाएगा ,क्युकी जिस सेगमेंट में यह गाड़ी इंडियन कार बाजार में पेश होगी,तो यह गाड़ी ग्रेड विटारा ,टोयोटा हैराइडर ,हुंडई केटा के साथ राइवल करेगी तो उन सभी गाड़ियों में भी सनरूफ दिया जाता है।
लॉन्च टाइम एंड इंजन
हौंडा कंपनी की अपकमिंग गाड़ी का जो लॉन्च है भारत में अगस्त के महीने में हो सकता है।इस गाड़ी में आपको 1.5 लीटर का नेचुरल ऐसीप्रेंटेड पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा ,जिसमे लॉन्च के बाद हाइब्रिड इंजन जोड़ा जाएगा।यह इंजन हौंडा सिटी सेडान के साथ शेयर किया जाएगा जिसमे 121 hp की पावर और 145 nm का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन मेनुअल और स्वत ऑटोमेटिक के साथ आता है।