हौंडा की ऑल न्यू एलिवेट एसयूवी बाजार में एंट्री होने के लिए तैयार,जानिए इसके बारे में

 
g

हौंडा की ऑल न्यू एलिवेट एसयूवी मार्केट में एंट्री करने को तैयार है।इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा,किया सेल्टोस और मारुती सुजुकी ग्रेंड विटारा से है।हौंडा ने एलिवेट का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और इसे सितंबर 2023 में पेश करने के तैयारी कर रही है।हौंडा के लिए बाजार में एंर्टी आसान नहीं होने वाली है,क्युकी क्रेटा,सेल्टोस और ग्रेंड विटारा जैसी दिग्गज एसयूवी ने पहले ही बाजार में कब्जा जमा लिया है। आजकल एसयूवी की माइलेज भी काफी मायने रखती है।बाजार में कई ऐसी एसयूवी कारे आ गई है जो हैचबेक कारो से भी ज्यादा माइलेज दे रही है। ऐसे में गर आप एलिवेट खरीदने का प्लान कर रहे है तो यह जरूर जान के लिए यह एसयूवी कम्पटीशन में कहा टिकती है। also read :  10 अगस्त से शुरू हो गयी है इस लग्जरी कार की डिलीवरी, जानिए इंजन, फीचर्स, डिजाइन और डायमेंशन के बारे में

हौंडा ने एलिवेट के माइलेज के आकड़ो को भी साझा किया है।कंपनी के अनुसार हौंडा एलिवेट एक लीटर पेट्रोल में 15.61 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है।वही किया सेल्टोस 17 kmpl ,हुंडई क्रेटा 18 kmpl और मारुती ग्नेड विटारा 21.11 kmpl की माइलेज देने में अक्षम है। इंजन पावर के अनुसार से हौंडा एलिवेट का माइलेज सबसे कम है।बता दे की यह अरे प्रमाणित माइलेज है जिसे स्टेंडर्ड कंडीशन पर रिकॉर्ड किया जाता है।हाइवे और शहर में ड्राइविंग के समय माइलेज के आकड़ो में मामूली बदलाव हो सकता है। 

h

ग्रेंड विटारा में मारुती हाइब्रिड इंजन का प्रयोग कर रही है।इसी कारण से इसमें ग्राहकों को जबरदस्त माइलेज मिल रही है,जबकि एलिवेट ,क्रेटा और सेल्टोस में सामान्य पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है।ऐसे में आप एलिवेट एसयूवी को खरीदने की सोच रहे है तो ध्यान रखे की इसमें आपको माइलेज को नजरअंदाज करना होगा। 

हौंडा एलिवेट की बात करे तो 1.5 लीटर का नेचुरली ऐसीप्रेंटेड पेट्रोल इंजन दे रही है।इसी इंजन का प्रयोग सिटी सेडान में भी किया जा रहा है।इसे केवल एक ही इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। यह इंजन 121 बीएचपी का पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मेनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन उपलब्ध होगा। हौंडा एलिवेट को सिंगल टोन और ड्यूल टोन रंग ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।इस एसयूवी में क्लाइमेट कंट्रोल,एचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ,हाइट एडजसटबल जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद है।