कार केबिन में तेज गर्म हवा जाने से हो गया है गर्म, ठंडा रखने के लिए जान लीजिए आसान ट्रिक

 
sas

भारत में इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है तापमान में दिन पर तेजी आती जा रही है अगर आप भी घर पर रहते है तो आपको ठंडा करता है लेकिन जब कभी भी आप घर से बाहर कार से जाते है तो AC के बिना सफर करना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में कार के केबिन को ठंडा रखना वाकई में एक चुनौती है। आज हम आपके लिए इसी से जुड़े कुछ सुझाव लेकर आए हैं कि आप कैसे इस गर्मी आप कैसे कार को ठंडा रख सकते हैं। तो आइए जानते है इससे जुड़े हुए कुछ आसान टिप्स के बारे में जानते है। 

रिफ्लेक्टिव टिंटेड ग्लास का इस्तेमाल करें
वैसे तो रिफ्लेक्टिव टिंटेड ग्लास का इस्तेमाल न सिर्फ कारों में प्राइवेसी के लिए होता है बल्कि इसका इस्तेमाल सूरज की किरणों को कुछ हद तक रिफ्लेक्ट करने में मदद करते हैं। जिससे केबिन के टेंपरेचर को थोड़ा कम किया जा सकता है। 

डैशबोर्ड को तौलिए से ढक दें
यदि आप तेज धुप में कार को पार्क करने की जरुरत पड़ रही है तो आप डेशबोर्ड को एक मोटे तौलिए से ढक सकते है सेशबोर्ड के प्लास्टिक और ABS हिस्से काफी तेजी से गर्म होने लगते है ऐसे में इसका सीधा असर कार की विंडशील्ड पर देखने को मिलता है जहां से सूरज की तेज किरणें केबिन के अंदर जाती है ऐसे में डैशबोर्ड पर एक तौलिया रखना एक इन्सुलेटर का काम करता है। 

छाया में करे कार को पार्क 
केबिन में से गर्म हवा निकालने के लिए आप साइड डोर या टेलगेट को पंप के रूप में इस्तेमाल कर सकते है खिड़की खुली होने की वजह से तेज हवा तेजी से बाहर आती है वहीं ड्राइवर -साइड के दरवाजे की खिड़की या किसी दूसरे दरवाजे की खिड़की ओपन करके रखें। हवा को बाहर निकालने के लिए दूसरी तरफ के दरवाजे या टेलगेट को पंप के रूप में इस्तेमाल करें। दरवाजे को पूरे तरह से खोलें और थोड़ी तेज तरीके से पूरी तरह बंद करें। यह केबिन के अंदर की गर्म हवा को बाहर निकाल देगा। also read : 
इंजन सीज होने से पहले कार देती है ये जरुरी संकेत,नहीं करे नजरअंदाज