Hyundai Exter : 7 लाख से भी कम कीमत में आ रही है ये बेस्ट माइलेज कार, Baleno and Swift को देगी मार्केट में टक्कर

 
ass

इंडिया के ऑटो मार्केट में एसयूवी गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है अब ज्यादातर लोग हैचबेक गाड़ियों को छोड़कर SUV गाड़ियां खरीद रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में 7-12 लाख रुपये तक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है यही वजह है कि देशभर में Brezza, Baleno and Swift गाड़ियों की बिक्री तेजी से हो रही है हालाँकि Baleno and Swift जैसी गाड़ियों लोगों की पहली पसंद बन चुकी है जो इस बजट से बाहर होती जा रही है। ऐसे में मार्केट में 7 लाख रुपये से कम कीमत में एसयूवी के बहुत ही कम ऑप्शन हैं। 

यदि आप भी कम बजट में कोई SUV खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज हम आपको हुंडई की एक बेहतरीन कार के बारे में बता रहे है। जो हाल ही लांच हुई है इस कार में आपको काफी फीचर्स देखने को मिल जाते है इसमें कंपनी ने सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है इसके साथ ही इसमें आपको कई फीचर्स भी दिए गए है। 

हाल ही में लांच हुई Hyundai Exter की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रूपये है वहीं इसके टॉप मॉडल की बात करे तो इसकी कीमत 10 लकह रूपये के पास है यह मिडिल क्लास एसयूवी आपकी फैमिली के हिसाब से बेहतरीन विकल्प है। Hyundai Exter को 7 वेरिएंट EX, EX(O), S, S(O), SX, SX(O) और SX(O) में पेश किया गया है। वहीं कंपनी इस एसयूवी पर 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी दे रही है। इसके साथ 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी का भी विकल्प है। कंपनी ने इस SUV में आपको  6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन एक्सटीरियर पेंट दिया है। 

फीचर्स 
Hyundai Exter के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको एडवांस फीचर्स मिल जाते है इसमें आपको 8-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4.2-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले मिल जाता है। वहीं इसमें वॉइस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसा फीचर्स दिया गया है। कार के स्टैंडर्ड फीचर्स में डुअल कैमरा डैशकैम, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, टीपीएमएस, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। जो सभी वेरिएंट में मिल रहे हैं। यह कार 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है। also read : 
मर्सिडीज ब्रेंज EQE इल्केट्रिक SUV हुई लॉन्च,ऑडी की Q8 ई ट्रोन से मुकाबला