Hyundai EXTER इस दिन होगी लॉन्च

 
g

हुंडई कंपनी इंडियन कार बाजार में अपनी अपकमिंग गाड़ी एक्सटेर को भारत में 10 जुलाई को पेश करेगी।यह गाड़ी इंडियन कार बाजार में टाट पंच को कड़ी टक्कर देगी और लॉन्च से पहले ही वनडे कम्पनी ने इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स पावरट्रेन लाइनअप और कुछ दूसरे फीचर्स रिवील किये है। इसे हुंडई वेन्यू से कम प्राइस पर पेश किया जाएगा। also read: Tata Punch electric फीचर्स को देखकर लोगो के छूटे पसीने, मार्केट में जल्द दे सकती दस्तक

ह्युंडई एक्सटेर के स्पेक्स 
कंपनी की तरफ से आपको इस गाड़ी में 1197 cc का इंजन मिलेगा।यह गाड़ी मेनॉल ट्रांसमिशन में आएगी और इस गाड़ी में आपको पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा।इस गाड़ी की एस्क्पेक्टेड प्राइस 6 लाख हो सकती है।इस गाड़ी में आपको 5 वेरिएंट ऑफर किये जाएगी और इस गाड़ी की सिटिंग केपेसिटी,यह माइक्रो सुव है तो इसमें 5 लोग बैठ सकते है। 

इंजन और ट्रांसमिशन 
इस गाड़ी में 1.2 लीटर का नेचुरल ऐसीप्रेंटेड पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा जो 83ps की पावर और 114nm का टॉर्क जनरेट करेगा।यह इंजन फाइव स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन और एटीएम के साथ ऑफर किया जाएगा। इस गाड़ी में ऑप्शनल संग की किट भी ऑफर की जाएगी। 1.2 इंजन के साथ संग में आपको सिर्फ 5 स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन ऑफर किया जाएगा।