कार की हेडलाइट की ब्राइटनेस हो गयी कम, तो फॉलो करे ये आसान स्टेप, दिखने लगेगा बिल्कुल साफ

यदि आप रात के समय कार लेकर के बाहर जा रहे है तो आपको सावधानी बरतने की जरुरत है नहीं तो आप भयंकर हादसे का भी शिकार हो सकते है कई बार नजर चूकते ही दुर्घटना घटी वाला सीन हो जाता है। यदि आपकी कार की हेडलाइन ज्यादा चमकदार नहीं है तो इससे यह समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है ऐसे में आज हम कुछ ऐसी टिप्स बता रहे है जिससे आप अपनी कार के हेडलाइट्स को ठीक कर सकते है।
हेडलाइट्स साफ रखें
आपको बता दे, अधिक समय तक हेडलाइट्स को साफ न करने के कारण इस पर गंदगी और मालवा जमने लगता है जिसके कारण हेडलाइट्स की ब्राइटनेस कम होने लगती है ऐसे में आपको एक हल्का सा डिटर्जेंट और पानी से लेना है और हलके हाथो से हेडलाइट्स को साफ करना है।
पुरानी हेडलाइट्स बदलें
यदि आपकी कार की हेडलाइट काफी पुरानी हो गयी है तो तुरंत मैकेनिक के पास में जाकर अच्छी क़्वालिटी वाली हेडलाइट्स को लगवा लें और पुराने वाले को हटवा दें।
हेडलाइट्स को LED या HID में अपग्रेड करें
LED और HID हेडलाइट्स अपनी चमक और लम्बी उम्र के लिए जानी जाती है ऐसे में यदि आप LED और HID पारंपरिक हैलोजन हेडलाइट्स की तुलना में ज्यादा चमकदार और सफेद होती है।
कार का इलेक्ट्रिक सिस्टम सही रखें
अपनी कार के इलेक्ट्रिक सिस्टम हेमशा ठीक रखे इनमे खराबी आने का डर अधिक रहता है और आपको बीच रास्ते में समस्या का सामना करना होता है इसलिए किसी भी तरह की खराबी न आए इसके लिए आपको समय-समय पर बैटरी, वायरिंग, अल्टरनेटर जैसी इलेक्ट्रिक चीजों की जाँच करते रहना चाहिए। यदि कार के किसी भी पार्ट में खराबी है तो आपको तुरंत मैकेनिक के पास में जाना चाहिए। also read : सनरूफ वाली कार खरीदने से पहले जान लीजिए, इसके इस्तेमाल करने का सही तरीका, वरना लग सकता है हजारों का चूना