यदि कार की बैटरी में आ रही है खराबी, तो खुद से करे ये काम, 5 मिनट में दूर होगी समस्या

 
zxz

कुछ लोग कार की मेंटनेस में हजारों रूपये खर्च कर देते है। कई बार तो हम कुछ ऐसे कामों में खर्च देते है जिसे आप आसानी से खुद भी ठीक कर सकते है और काफी पैसो को बचा सकते है। ऐसा ही एक काम कार की बैटरी को रिप्लेस करने का भी है क्योकि कार की बैटरी की लाइफ बेहद कम होती है और इस बैटरी को 4 से 5 साल में इसे रिप्लेस करने की जरूरत होती है। कुछ लोग कार बंद हो जाने या स्टार्ट नहीं हो पाने के कारण घबरा जाते है और मेकेनिक को बुला लेते है। इस दौरान आपसे बैटरी रिप्लेसमेंट के साथ ही सर्विस चार्ज भी वसूल लेते हैं। 

जब कभी भी आपकी कार की बैटरी खराब हो जाती है तो कार की डैशबोर्ड पर आने वाली वॉर्निंग लाइट्स बार बार बंद होने लगती है। आप  कार को जैसे ही आप स्टार्ट करने की कोशिश करते है तो इसमें से एक कर्कश की आवाज आने लगती और सेल्फ रोटेट नहीं होता है तो आइए जानते है आपको इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए। 

इस तरह से खोले कार की बैटरी 
इसके लिए सबसे पहले आपको कार की चाबी निकल लेवे और बोनट को खोलकर कवर हटा लेवे। यहाँ आपको दो तार नजर आएँगे इसमें एक पॉजिटिव नोड होता है और दूसरा नेगेटिव नोड होता है। इसके बाद में आपको 12 नंबर का पाना लेना है और आप प्लायर या रिंच का उपयोग कर सकते हैं। नेगेटिव नोड को सबसे पहले खोलकर अलग कर दीजिए इसके बाद में पॉजिटिव नोड को खोले और बैटरी को बाहर निकाल लेवे। 

सफाई के दौरान करे रबर के दस्तानो का इस्तेमाल 
बैटरी के बॉक्स को अच्छे साफ करे इसके बाद आप बैटरी के नॉड्स को साफ करे। इसके लिए आप सिलिकॉन स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकते है ये मार्केट में आपको आसानी से मिल जाता है। सिलिकॉन स्पे की मदद से बैटरी पर लगी गंदगी को अच्छे से साफ कर लीजिए। इससे कनेक्टिविटी की समस्या नहीं आएगी।  औरबैटरी को हटाने और लगाने के समय रबर के दस्तानों और जूतों का इस्तेमाल करना जरूरी है। .

नई बैटरी इंस्टॉल करें
नई बैटरी का इस्तेमाल करने से पहले इसे अनबॉक्स कर लीजिए लेकिन ध्यान रखे नेगेटिव पॉजिटिव नोड्स का कवर नहीं हटाएं। बैटरी को बॉक्स में रखने के बाद सबसे पहले नेगेटिव नोड को कनेक्ट कीजिए। इसके बाद में पॉजिटिव नॉड्स को जोड़िए। बैटरी का कवर वापस सेट करे। इसके बाद कार को एक बार स्टार्ट करके देखे। नई बैटरी इंस्टॉल करने के बाद कार को करीब 15 से 30 मिनट तक स्टार्ट रखें या चलाएं.also read : 
कार में अलॉय व्हील्स लगवाने के फायदे और नुकसान के बारे में जानिए