AC में हो रही समस्या,तो इन तरीको से करे ठीक,नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

 
g

गर्मी का मौसम है इस मौसम में कार का ऐसी एकदम सही होना बहुत जरुरी है।नई कार खरीदने वालों को तो कोई समस्या नहीं होती है ,उनकी ac तो सही सलामत ही चलती लेकिन समय के साथ कार पुरानी होते होते कई परेशानी आने लगती है।कई बार ऐसा होता है की हम गर्मी से परेशान रहते है और ये पता नहीं लगता है की वाहन के केबिन में ऐसी पहले की तरह क्यों नहीं काम कर रही है।ऐसे में अगर आपके कार के ऐसी में कोई समस्या आ रही है तो इसे कैसे सही करेंगे। साथ ही ये भी जानने की इससे कार का नुकसान हो सकता है।तो आइये जानते है इसके बारे में 

AC कैसे सही करे 
कई बार कार की ऐसी में कूलिंग की समस्या के पीछे बड़े कारण होते है।इसके समस्या के चलते कार की वायरिंग और इंजन भी प्रभावित हो सकता है।अगर आपकी कार की ऐसी सही तरह से नहीं चल रही है तो उस तरह जाँच करे । 

इसके लिए सबसे पहले तो आपको इसके कंडेसर की जांच करने की जरूरत है। कई बार इनके खराब होने के कारण से भी एक सिस्टम अच्छे से नहीं चल पाता हैऔर केविन में पर्याप्त ठंडक नहीं पहुँचती है। 

g

किसी भी एक के लिए इसका कम्प्रेशर सबसे जरुरी कंपोनेंट होता है।समय समय पर इसकी जाँच करने की जरूरत होती है। ज्यादा दिनों  तक चलने के बाद इसके ऊपर कैल्शियम डिपोसिट होने लगता है ,जिसकी वजह से ये खराब हो जाता है। 

अगर आपकी कार का ऐसी पूरी तरह से बंद हो गया है तो इसके पीछे हो सकता है की कोई फ्यूज खराब हो हो गया है।कार के सभी  इलेक्ट्रिक में फ्यूज के लिए करंट प्रभावित किया जाता है।इसी वजह से आपकी कार का ऐसी बंद हो गया है। 

कई बार एक के फिलटर में गंदगी आ जाती है और उसे नजरअंदाज करते रहते है।इसी वजह से आपकी कार के केबिन में एक की कूलिंग कम हो जाती है।समय समय पर फिलटर चेक करते रहे और जरूरत पड़ने पर इसे साफ कर दे।