सर्दी के मौसम में कार स्टार्ट करने में होती है परेशानी,तो ऐसे करे बचाव

 
j

त्यौहार का सीजन शुरू हो गया है।वही अब सर्दिया भी आने वाली है।कई जगह हल्की ठंड पड़ना शुरू हो गई है।वही आपने ध्यान दिया हो तो सर्दियों में ICE कारे स्टार्ट होने में कभी कभी समस्या का कारण बन जाती है।ऐसा ज्यादातर डीजल कारो के साथ होता है लेकिन यह पेट्रोल कारो में भी हो सकता है।कार स्टार्ट होने में परेशानी के कई कारण हो सकते है और इससे बचाव भी सम्भव है।तो आइए जानते है ऐसी समस्या सामने के कारण और इससे बचाव के बारे में बताते है। also raed : क्या आप जानते है कार खरीदते समय बड़ी चाबी के साथ फोटो क्यों खिचाते है ?? जानिए

;

सर्दियों में कार स्टार्ट करने में समस्या के कारण 
सर्दी के मौसम में इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है।इससे इंजन के पिस्टन को सिलेंडर में ऊपर निचे करने में ज्यादा फ़ोर्स की जरूरत होती है। इससे स्टार्टर मोटर पर दबाव बढ़ता है।सर्दी के कारण फ्यूल का कम्बशन ठीक से नहीं हो पाता है .इससे इंजन को शुरू करने में ज्यादा वक्त लगता है।यह समस्या पेट्रो कारो की तुलना में डीजल कारो में ज्यादा होती है।ठंड के कारण बैटरी की क्षमता भी कम हो जाती है।इससे स्टार्टर मोटर को कभी पर्याप्त जरुरी नहीं मिल पाता है।इससे भी कार स्टार्ट होने में समस्या आती है। 

ठंड में कार स्टार्ट करने में समस्या से बचने के उपाय 
अपनी कार की बैटरी को समय समय पर चेक करवाए .बैटरी की चार्जिंग लेवल हमेशा 12.6 वाल्ट से ऊपर होना चाहिए।ऐसे में सर्दिया शुरू होने से पहले ही बैटरी चेक करा ले और जरूरत हो तो बदलवा ले।सर्दी में कार को खुले में न पार्क करे।इससे कार का इंजन और बैटरी ठंड के कारण ज्यादा प्रभावित होते है।इससे बचना चाहिए .कार को कवर्ड शेड में पार्क करे।