यदि आपको भी बारिश में EV चार्ज से लगता है डर, तो यहाँ करे कन्फ्यूजन दूर

 
xc

यदि आपके पास में भी इलेक्ट्रिक कार है तो आपको कुछ बातों का विशेष तौर से ध्यान देने की जरुरत है। क्योकि कई लोगो के मन में इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग को लेकर के सवाल रहते है वहीं गर्मी के मौसम में इलेक्ट्रिक कार में ब्लास्ट होने क खतरा धिक् रहता है। इंडिया में EV कार की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में आइए जानते है आपकी कार बारिश में कितनी सुरक्षित है, ओपन कार चार्ज करना।

ईवी को बाहर बारिश के मौसम में चार्ज नहीं करे 
बारिश के मौसम में इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग को लेकर के लोगो के मन में संशय रहता है। हालाँकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में एक नया कॉन्सेप्ट है और इनमे काफी परेशानियां आती है। ऐसे में इलेक्ट्रिसिटी एक अच्छा सोर्स है। इसलिए चार्जिंग के दौरान करंट उतरने जैसी दिमाग में आना कोई बड़ी बात नहीं है।

क्या है सही फैसला
इलेक्ट्रिक वाहन में चार्जिंग और उसकी सेफ्टी को लेकर के लेकर के समस्या आती है ऐसे में सभी मोटर वहां कंपनियां कार की सेफ्टी को ध्यान में रखकर डिज़ाइन करती है। ऐसे में  वाटर-प्रफू होने के साथ इक्विपमेंट्स को धूल, पानी या किसी पार्टिकल के प्रवेश से बचते हैं। इनमें ऑन -बोर्ड सेंसर भी मिलता है, जो केवल दोनों के बीच कनेक्शन को बनाता है । इसके बाद करंट को फ्लो शुरु होने के बाद कोई रुकावट या खतरा नहीं होता है। ये प्रोसेस ऑटोमेटिक रूप से सस्पेंड हो जाता है।

आउटडोर पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करना सुरक्षित है
बारिश के मौसम में अपनी इलेक्ट्रिक कार को आउटडोर स्टेशन पर चार्ज करना ज्यादा सुरक्षित होता है जब भी आप कार को चार्ज करे तब इस बात का ध्यान रखे की कनेक्शन के समय चार्जिंग गन और वाहन का रिसीवर सूखे हों, ताकि खराबी से आप बच सकें। also read : 
Petrol Vs CNG : कौनसा वेरिएंट है आपके लिए ज्यादा सही, यहाँ करे कन्फ्यूजन दूर