यदि आप भी अपनी कार में लगवा रहे है CNG किट, तो अवश्य जान ले ये बातें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

 
cxc

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों की वजह से ज्यादातर लोग CNG गाड़ियों की तरफ रुख अपना रहे है। ऐसे में इन गाड़ियों की मांग में तेजी आई है। लेकिन क्या आप जानते है हर एक किट आपकी गाड़ी के लिए सही नहीं है और इसे लगते समय कुछ बातों का खास तौर से ध्यान देने की जरूरत है वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है तो आइए जानते है गाड़ी में लगने वाले CNG किट को लगाते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।  

हमेशा फैक्ट्री फिटेड या मान्यता प्राप्त किट का उपयोग करे 
CNG कीट को हम डीलर से सीधे खरीद सकते है या अपनी गाड़ी में CNG किट लगवा सकते हैं। ऐसे में बहुत बार लोग किसी भी मकैनिक से इस तरह के किट लगवा लेते हैं जो कि काफी खतरनाक साबित हो सकते है। ऐसे किट न तो मान्यता प्राप्त होते है और न ही यह गाड़ी के इंजन के लिए अच्छे होते हैं। वहीं, कंपनियां अपनी CNG कारों की सेफ्टी पर खास जोर देती हैं और उन्हें इंजन के साथ फाइन ट्यून करती हैं ताकि इंजन की सेहत सही रहे। दूसरी तरफ, अगर इन्हे सही से फिट नहीं किया गया तो लीकेज की वजह से गाड़ी में आग भी लग सकती है। इसलिए, किसी भी लोकल किट को अपनी गाड़ी में लगाने से बचें।

CNG सर्टिफिकेट लेना न भूलें
अपनी गाड़ियों में CNG किट लगवाने के बाद रेट्रोफिटर से CNG सिलेंडर टेस्ट सर्टिफिकेट लेना न भूलें। यह सर्टिफिकेट बाद में आई हुई किसी खराबी का क्लेम करने के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस से बचने में भी आपकी मदद करेगा। इसके अलावा समय-समय पर CNG फ्यूल सिलेंडर में लीकेज की जांच करते रहें। इस बात का खासतौर से ध्यान रखे कि सिलेंडर भरे जाने के समय और इसके बाद किसी भी तरह की लीकेज न हो। अगर किसी भी तरह की गैस लीकेज की आशंका रहती है तो तुरंत ही इसे मान्यता प्राप्त सर्विस सेंटर लेकर जाएं।

सिलिंडर भरवाते समय सावधानी है जरूरी
CNG की कार में गैस रीफ्यूलिंग के समय सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। पिछले कुछ सालों में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, CNG किट में अधिकतर ब्लास्ट गैस रीफ्यूलिंग के समय होते हैं। इसलिए गैस रीफ्यूलिंग के वक्त कार में बिल्कुल न बैठें। साथ ही गैस भरे जाने के कुछ समय बाद इसके अलावा समय-समय पर CNG सिलेंडर चेक करवाते रहें । also read : 
भारत में सबसे अधिक बिकने वाली CNG कारे, कम खर्चे में देगी बेहतरीन माइलेज और शानदार फीचर्स