स्पीड के है शौकीन तो खरीदिए मारुती की 7 लाख वाली गाड़ी

 
h

सभी ही चाह होती है की एक बेहतरीन कार उनके पास हो .जिसको लेने के बाद वे सड़क पर चले तो लोग पलट कर देखे।वही इस कार को खुद चलाए तो परफॉर्मेंस का पूरा मजा भी आए। एक तरफ ऐसी कार का मिलना मुश्किल होता है .लेकिन अब एक ऐसी कर भी बाजार में मौजूद है जो आपको परफॉर्मेंस में किसी स्पोर्ट्स कार की फिलिंग देगी और माइलेज के मामले में भी ये किसी भी तरह से पीछे नहीं हटेगी। अगर कीमत की बात करे तो आपको 10 लाख रूपये के बजट में आसानी से मिल जाएगी। also raed : हाइवे पर बड़े हादसे का शिकार होने से बचने के लिए कार ड्राइव करते समय इन बातो का रखे ख्याल

यह कार मारुती सुजुकी फ्रॉन्क्स है।हाल ही में कुछ हैचबेक कारो की स्पीड को लेकर एक टेस्ट किया गया।इस दौरान मारुती सुजुकी फ्रॉन्क्स ,रेनो केगर,मारुती आल्टो के 10 ,टाटा टियागो इवी ,टोयोटो ग्लेजा और सिट्रोएन सी 3 पर स्पीड टेस्ट किया गया। इस दौरान देखा गया की  से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार कौन सी कार कंपनी कितनी देर में पकड़ती है। इस पुरे मुकाबले में न टोयोटा और न ही फ्रांसीसी कंपनी सिट्रोएन सी 3 जैसी कारे मारुती की एक खास कार के सामने फेल हो गयी। 

g

शानदार टेक्नोलॉजी से लेंस इंजन 
फ्रॉन्क्स को मारुती ने जबरदस्त टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। कार में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। 1.२लीटर इंजन की बात करें तो ये 90 पेस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।वही 1.0 लीटर इंजन 100 पीएस की पावर और 148 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।कर में 5 स्पीड मेनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन के साथ आती है .जो स्पीड टेस्ट किया गया है वो 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के वेरिएंट पर किया गया है। 

कम दाम और बेहतर कार
फ्रॉन्क्स की कीमत को भी कंपनी ने काफी वाजिब रखा है .कार के बेस वेरिएंट की बात करें तो ये 7.46 लाख रूपये एक्स शोरूम में आपको उपलब्ध होगी .वही इसका टॉप वेरिएंट 9.72 लाख रूपये एक्स शोरूम में आपको मिल जाएगा।