बारिश के दौरान रात के समय जा रहे है बाहर, तो टिप्स को करे फॉलो, नहीं रहेगा नुकसान का डर

 
zxz

इस समय बारिश का मौसम चल रहा है। बारिश के दौरान के ड्राइविंग करने में काफी दिक्कत आती है खासतौर से रात के समय जब सड़क पर लाइट नहीं होती है। ऐसे में आपको ड्राइविंग के दौरान कुछ आसान स्टेप को फॉलो करने की जरूरत है नहीं तो परेशानी आने में ज्यादा समय नहीं लगता है। 

विंडशील्ड का रखे ख्याल 
जब कभी आपको तेज बारिश में रात के से बाहर जाना पड़ रहा है तो आपको सुरक्षित ड्राइविंग करने की जरूरत है। इस दौरान विजिबिलिटी होना जरूरी है। इस समय आपकी कार का विंडशील्ड सही से काम करना चाहिए। अगर ये सही से काम नहीं कर रहा है या खराब हो गया है तो इसे बदलवाने की जरूरत है इसके स्थान पर आप डिफॉगर का इस्तेमाल करे। 

लाइट्स, हेडलाइट्स ब्रेक लाइट्स जरूर
यदि आप रात के समय ड्राइव करने के बारे में सोच रहे है तो वाहन की लाइट्स, हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, ब्रेक लाइट्स का जरूर चैक है। आपको भारी बारिश के कारण परेशानी आ सकती है ऐसे में आपको कम स्पीड में कार चलाने की जरूरत है। 

कम स्पीड में करे ड्राइव 
आपको तेज स्पीड में ड्राइव नहीं करनी चाहिए क्योकि बारिश के दौरान अचानक से ब्रेक लगाने से वाहन फिसल सकता है और आपके कंट्रोल के बाहर जा सकता है ऐसे में बारिश के दौरान आपको स्पीड का खास ध्यान रखना चाहिए। 

सड़कों पर गड्ढो का रखे ध्यान 
मानसून के कारण सड़कों पर गड्ढा हो जाता है। जिसके कारण वाहन को चलाने में खतरा होता है। खासतौर से आपको रात में ड्राइव करते समय खास ध्यान रखना चाहिए।

सड़क और टायर्स के पानी का लेयर जम
बारिश के कारण सड़क और टायर्स के पानी का लेयर जम जाती है तो वाहन फिसलने लगता है। इसे फिसलने से बचने के लिए, आप ये देखें कि वाहन के टायर्स में पर्याप्त ट्रेड डेप्थ हो या कोई गड्ढा आ रहा हो तो अपनी कार की स्पीड को कम कर दें। also read : 
गणेश उत्सव के मौके पर घर लाना चाहते है न्यू कार, तो जान लीजिए शानदार डिस्काउंट ऑफर के बारे, मंथली होगी 10 से 20 हजार रूपये की बचत