कार को करवा रहे है मोडिफाई,तो इन बातो का रखे ध्यान,नहीं होगी कोई समस्या

इन दिनों अधिकतर लोगो में गाड़ियों को लेकर क्रेज देखने को मिलता है और इसी के चलते कई लोग मोडिफिकेशन करवाते है,लेकिन आधी - अधूरी जानकारी के साथ,जो बाद में उन्हें काफी भारी पड़ता है।देश में मोडिफिकेशन के लिए कई कानून है।ऐसे में अगर आप चाहते है आपका शोक भी पूरा हो जाए और आप किसी तरह के पचड़े में भी नहीं पड़े।तो इन जरुरी बातो का ध्यान रखे। तो आइये जानते है इन जरुरी बातो के बारे में। also read : स्पीड के मुताबिक चुने लेन, वरना हो सकता है नुकसान
टायर मोडिफिकेशन
अगर आप टायर बदलवाना चाहते है,तो बदलवा सकते है।लेकिन आप जो टायर डलवाना चाहते है,वो टायर कार मनुफेक्चर कंपनी की डिमांड के अनुसार होने चाहिए।टायर के सामान या इससे ज्यादा लोड केपेसिटी वाले होने चाहिए।साथ ही स्पीड रेटिंग का होना भी जरुरी है।
कलर बदलवाना
अगर आप अपनी गाड़ी के कलर बदलवा रहे है तो इसे बदलवा सकते है।लेकिन आपको आरटीओ में परमिशन की जरूरत होगी।जिसके बाद आप इसे बदला सकते है।साथ ही आपको गाड़ी की आरसी में भी इसे मेशन करवाना होगा।लेकिन ध्यान रहे आर्मी कलर केवल सेना की गाड़ियों के लिए ही है ,इसे करने से बचना।नहीं तो ऊपर एक्शन लिया जा सकता है।
बाहर से सीएनजी किट लगवाना
अपनी गाड़ी में बाहर से सीएनजी कीट लगवाना बिलकुल लीगल है।आप लगवा सकते है।लेकिन इसके लिए आपको आरटीओ से परमिशन लेनी की जरूरत है और सेफ्टी के तोर पर कुछ नियमो को पालन करना होता है।अपनी कार की आरसी को अपडेट जरूर करवा ले।
इंजन में बदलाव करवाना
आप अपनी कार के इंजन में भी बदलाव करवा सकते है,लेकिन इसके लिए आपको आरटीओ इजाजत लेनी होगी।जिसके बाद आप अपनी गाड़ी में मौजूदा इंजन की जगह ज्यादा जबरदस्त इंजन लगवा सकते है।लेकिन इस बात को ध्यान रखना होगी की इसकी सुरक्षा क्षमता कंपनी की गाइडलाइन के अनुसार ही हो न उससे ज्यादा।