फेस्टिवल सीज़न में नहीं ले पा रहे है कार की डिलीवरी, तो फॉलो करे ये आसान स्टेप, वेटिंग पीरियड पहले मिलेगी गाड़ी

इन दिनों फेस्टिवल सीज़न शुरू हो चुका है और ऑटोबाजार में चमक दिखनी शुरू हो गयी है लोग नवरात्रि और दिवाली के दौरान अपने अपने घरों में गाड़ियां लाने के प्लान करते है।
 
cvcv

इन दिनों फेस्टिवल सीज़न शुरू हो चुका है और ऑटोबाजार में चमक दिखनी शुरू हो गयी है लोग नवरात्रि और दिवाली के दौरान अपने अपने घरों में गाड़ियां लाने के प्लान करते है। धनतेरस हो या फिर दिवाली हर कोई इन दिनों अपनी कार की डिलीवरी लेना चाहता है. कई नई गाड़ियों ने भी बाजार में दस्तक दी है और उनकी बंपर बुकिंग भी हुई है। जिसके कारण वह कारों का वोटिंग पीरियड भी बढ़ गया है और ऐसे में यदि आप भी कार की बुकिंग करवा रहे है और जल्द से जल्द डिलीवरी लेना चाहते है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बता रहे है जिनकी मदद से आप आसानी से डिलीवरी ले सकते है। 

दरअसल कार के प्रोडक्‍शन के हिसाब से डिलीवरी की तारीख आपको दी जाती है। इसमें वैसे तो पहले आओ पहले पाओ का हिसाब चलता है, यानि जिसकी बुकिंग पहले होती है कार उसी को पहले मिलती है लेकिन डीलर्स ने इसमें एक बड़ा पेंच भी डाल दिया है। तो आइए जान लेते हैं वह किस तरीका जिससे आप अपनी कार की डिलीवरी पहले ले सकते हैं और इसके लिए आपको क्या कुछ अलग करना होगा। 

बस कर लेवे ये काम 
कार को बुक करवाने के दौरान आप कंपनी की ओर से तय किए गए बुकिंग अमाउंट को देकर बुकिंग करनी है तो आपको डिलीवरी तय वेटिंग पीरियड के हिसाब से ही डीलर कर सकते है। वहीं यदि आप डाउनपेमेंट या फिर बुकिंग का अमाउंट अधिक कर देते है तो आपकी गाड़ी की बुकिंग पहले हो जाती है इसके साथ ही कई बार डीलर्स की ओर से प्रीमियम पर भी कारों की डीलीवरी पहले की जाती है। इस बात का पता कार को बुक करवाने के दौरान लगाया जा सकता है। 

फाइनेंस करवा रहे है तो 
यदि आप कार पर लोन ले रहे हैं तो डीलर को डीलीवरी नोट पहले दिलवा दें। डिलीवरी नोट कार को फाइनेंस करने वाले बैंक जारी करते हैं जिसके बाद कार का पूरा पैसा बैंक डीलर्स को चुका देते हैं और आपकी EMI उसी महीने से शुरू हो जाती है। ऐसे में आप एक या दो EMI कार की डिलीवरी से पहले दे सकते हैं लेकिन इस कंडीशन में आपकी कार की डीलीवरी डीलर पहले करेंगे। 

नुकसान 
यदि आप कार की EMI भी पहले देना शुरू आकर देते है तो  5 साल का यदि आपने लो लिया है तो 60 किस्तें ही आप जमा कर सकते है।. वहीं ज्यादा बुकिंग अमाउंट देने से आपको कार लेने के दौरान डाउनपेमेंट कम करना होता है हालाँकि प्रीमियम अमाउंट पर कार खरीदने में आपको नुकसान होगा क्योंकि ये कार की असल कीमत से कुछ ज्यादा पर होगा और कार को ब्लैक रेट के खरीदेंगे। also read : 
इस दिवाली बना रहे है न्यू स्कूटर खरीदने का प्लान, तो चैक करे लिस्ट, सेल्स में टॉप 3 में शामिल है ये स्कूटर्स