कार के बूट पड़े इस ट्राइएंगल को खराब समझकर देते है फेंक, तो जान लीजिए इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका

कार खरीदने से पहले आपको कई तरह की एक्सेसरीज और फीचर्स के बारे में जानकारी होना बेहद जरुरी होता है क्योकि कई बार हम बिना सोचे समझे इन्हे हटा भी देते है कार में कंपनी की तरफ से दी गयी चीज अपना अलग ही महत्व रखती है। वहीं ये सभी चीजे ओरिजनल होती है। इनका यूज करना काफी जरुरी होता है कुछ ऐसे चीज़े भी होती है हमें खास नहीं लगती है और इस कारण हम उन्हें कार से हटा भी देते है लेकिन यही सभी चीजे इमरजेंसी के वक्त काम में आती है।
ऐसी ही एक चीज आपको कार के बूट में भी मिल जाती है ये एक ट्राइएंगल होता है जो फ्रेम्ड की तरह दिखता है। इसमें रिफ्लेक्टर लगा होता है इसके यूज के बारे में कम ही लोगो को जानकारी होती है लेकिन यह छोटी सी चीज आपकी जान बचाने और आपकी कार की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में आइए जानते है इसका यूज कब और कैसे कर सकते है।
क्या है इसकी विशेषता
आपको बता दे, ये हैजर्ड साइन होता है। आपको बता दे, गाड़ी के खराब हो जाने या फिर पंक्चर होने की पर जब आप कार को सड़क के किनारे पर लगा देते है तो इसे कार के पीछे कुछ दुरी पर रख दीजिए। इससे पीछे से आ रही कोई भी कार या गाड़ी ये समझ जाती है आपकी कार चलने की स्थिति में नहीं है। और वे अपनी स्पीड को कम करके पास से निकल जाएगी। ऐसे में गाड़ी को टक्कर से भी बचाया जा सकता है।
रात के समय आता है बेहद काम
आपको बता दे, हैजर्ड साइन दिन में तो प्रयोग करना ही चाहिए लेकिन इसका प्रयोग रात के समय विशेष तौर पर किया जाना चाहिए। रात में दूसरी कारों की लाइट इसके रिफलेक्टर पर पड़ कर आपकी स्थिति को साफ कर देती है। ऐसे में किसी भी बड़े हादसे से बचा जा सकता है।
फर्स्ट एड किट
वहीं कार में छोटा सा फर्स्ट एंड कीट रखना भी बेहद जरुरी होता है इस कीट में बैंडएड, गॉज, एंटीसेप्टिक क्रीम, पट्टियां और पैरासिटेमॉल जैसी चीजों को रखा जाना चाहिए। वहीं इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए कि इसका यूज कब और कैसे किया जाना चाहिए। इसे अपनी कार में हमेशा रखे और किसी चीज के प्रयोग में लेने के बाद तत्काल उसकी भरपाई भी की जानी चाहिए। also read : सस्ती कार खरीदने से पहने इन जरुरी बातो का रहे ख्याल,जानिए