कार खरीदना चाहते है,5.50 लाख का है बजट,तो खरीदे यह कार

इस सेगमेंट की मार्केट लिस्र मारुती सुजुकी है को लगभग आधा दर्जन से बी ज्यादा मॉडलों की बिक्री कर रही है।इस सेगमेंट में मारुती सबसे ज्यादा कारे बेचती है,लेकिन बिल्ड क्वालिटी और मजबूती के मामले में कंपनी ग्राहकों का भरोसा नहीं जित पाई है।मारुती आल्टो,सेलेरियो ,स्विफ्ट जैसे हैचबेक कारो को क्रेश टेस्ट में सेफ्टी के लिए बेहद कम स्कोर दिए गए है।अब कार ग्राहक अपनी सेफ्टी के प्रति भी जागरूक होने लगे है जिसे हाल ही के दिनों में ज्यादा सेफ्टी रेटिंग वाली कारो की बिक्री में बढ़ोतरी देखि गई है। also read : जीप इंडिया ने अपनी ऑफरोड एसयूवी के दामों में किया तगड़ा इजाफा, अब खरीदने के लिए चुकानी पड़ेगी इतनी कीमत
अगर आपका बजट 5-6 लाख रूपये है और आप इतनी कीमत में एक अछि सेफ्ट रेटिंग वाली कार की तलाश में है तो इंडियन बाजार में आपकी सभी डिमांड को पूरा करने वाली एक ही कार उपलब्ध है।यह हम बात कर रहे है टाटा की सबसे सस्ती कार टाटा टियागो की है जिसे ग्लोबल एनसीएपी क्रेश टेस्ट में सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंगमिली है।टियागो की एक्स शोरूम कीमत 5.60 लाख रूपये से शुरू होकर 8.20 लाख रूपये तक जाती है।
सेफ्टी के लिए सेलेरियो को ग्लोबल एनसीएपी क्रेश टेस्ट में शून्य स्टार दिए गए है।यह सेफ्टी के लिहाज से ये कार बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है। मारुती सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रूपये से 7.14 लाख रूपये के बिच है।
टाटा टियागो में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है ,जो 86 बीएचपी की पावर 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।यह कार सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है।इस कार के साथ 5 स्पीड मेनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है।