खरीदना चाहते है नई कार,तो यह रही 20 किलोमीटर का माइलेज,स्मार्ट कार्ड चाबी वाली घासु गाड़ी,कीमत बस 7 लाख से भी कम !

इंडियन मार्केट में लोग एसयूवी गाड़ियों को काफी पसंद कर रहे है।कॉम्पेक्ट एसयूवी गाड़िया तेजी से बिक रही है।लोग इन्हे बेहतर कंफर्ट ,लुक्स और फीचर्स के कारन से काफी पसंद कर रहे है।अगर एसयूवी 5 सीटर है और आपको फेमिली बड़ी है तो आपने कभी न कभी स्पेस की कमी का सामना जरूर किया होगा।ऐसे में 7 सीटर वाली कार आपका भरपूर साथ निभाती है।एक कॉम्पेक्ट एसयूवी 7-8 लाख रूपये के बजट में मिल जाती है लेकिन इतने में एक 7 सीटर कार मिलना मुश्किल है।तो आइए जानते है इसके बारे में also read : देश की बेस्ट सेलिंग कार अब पेट्रोल पर देगी 35 का माइलेज
यह कार रेनो ट्राइबर है जिसकी कीमत 6.33 लाख रूपये से शुरू होकर 8.97 लाख रूपये तक जाती है।इस प्राइस सेगमेंट पर आने वाली यह एकमात्र 7 सीटर एमपीवी है।कंपनी इसे जबरदस्त फीचर्स और कंफर्ट के साथ लॉन्च कर रही है।कंपनी इस 7 सीटर कार को चार वेरिएंट में बेच रही है।इस कार में 84 लीटर का बूत स्पेस मिलता है।
रेनो ट्राइबर में 1 लीटर का नेचुरली ऐसीप्रेंटेड 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 72 बीएचपी की अधिकतम पावर और 96 एनएम का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।इस कार में 5 स्पीड मेनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।इसमें एमपीवी में पुश बटन -स्टार्ट /स्टॉप,दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए ऐसी वेट,सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज और एक डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर है।इसके अलावा इसके टॉप वेरिएंट्स में नार्मल की के जगह स्मार्ट कार्ड एक्सेस की मिलता है।
वही पैसेंजर सेफ्टी की बात करे तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,फील स्टार्ट असिस्ट,ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे जरुरी फीचर्स दिए गए है।इतना ही नहीं इसमें एयरबैग,ईबीडी,रियर पार्किंग सेंसर दिया है।यह प्राइस सेगमेंट में मारुती स्विफ्ट और हुंडई ग्रेंड आई 10 निओस को टक्कर देता है।इसकी कीमत को देखते हुए महिंद्रा मोलेरो को भी कॉम्पिटिटर माना जा जा सकता है।