कहीं आपकी कार तो नहीं हो रही है ओवरहीटिंग का शिकार, आज ही चैक कर ले इंजन के ये पार्ट्स

सर्दियों के मौसम में गाड़ियों में अक्सर ओवरहीटिंग की शिकायत बनी रहती है अगर आपकी गाड़ी में भी इस तरह की परेशानी आ रही है तो यह खबर आपके बेहद काम में आने वाली है क्योकि आज हम आपको बताने जा रहे है ओवरहीटिंग से बचने के कुछ आसान टिप्स। 
 
xzx

सर्दियों के मौसम में गाड़ियों में अक्सर ओवरहीटिंग की शिकायत बनी रहती है अगर आपकी गाड़ी में भी इस तरह की परेशानी आ रही है तो यह खबर आपके बेहद काम में आने वाली है क्योकि आज हम आपको बताने जा रहे है ओवरहीटिंग से बचने के कुछ आसान टिप्स। 

ओवरहीटिंग से बचने के लिए करे ये काम 
अगर कार के रेडिएटर में कूलेंट भी पर्याप्त मात्रा में हैं, फिर भी इंजन जरूरत से ज्यादा गर्म हो रहा है, तो आपको कूलेंट की नली को चैक करने की जरूरत है। इसके अलावा आपके कार में सड़क से उठने वाली धूल, गंदगी या गर्द भी कूलेंट वाले हिस्से में पहुंच जाती है। जिसके चलते हाउसेस ब्लॉक हो जाते हैं। ऐसे में आप कूलेंट को फ्लश करें और पाइप की ठीक ढंग से सफाई कर दोबारा कूलेंट डलवाएं आपकी समस्या खत्म हो जाएगी।

कूलेंट का इंजन में क्या काम?
कूलेंट गाडी को अधिक गर्म करने से बचाता है और कूलेंट का कलर हरे रंग का एक तरह ऑयल होता है जिसकी पहचान वाहन मालिक को विशेष रूप से देखभाल करने की जरूरत है ये आपकी कार का कूलेंट लीकेज प्रॉब्लम हो या फिर कूलेंट खराब गुणवत्ता का हो तो इससे इंजन ठंडा नहीं हो पाता है, जिस वजह से इंजन अधिक गर्म हो जाता है। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि कूलेंट और पानी बराबर मात्रा में हो। अगर आपको मात्रा का अनुमान न हो पाए तो आप या तो मैन्युअल में पढ़कर गाड़ी में कूलेंट डालें या किसी मैकेनिक से इसकी फिलिंग करवा लें। also read : 
क्या है प्रीमियम बाइक मार्केट का इंडिया का फ्यूचर ? जानिए एक्सपर्ट्स की राय