यदि आपकी कार के AC हो गए है खराब, तो इस तरह से करे AC वेंट की सफाई, मिलेगी ताजा हवा

यदि आप अपनी कार में AC का लुफ्त उठाना चाहते है तो आपको AC वेंट की सफाई निश्चित रूप वेंट की सफाई करनी चाहिए। लेकिन कुछ लोगो को इसकी सफाई के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है। इसलिए आज हम आपको इस खबर के माध्यम से AC ventilation systems की सफाई के तरीके के बारे में बता रहे है तो आइए जानते है।
इस तरह से करे कार के एसी वेंट की सफाई
इसके लिए सबसे पहले आपको एक लकड़ी लेनी है और उस पर कपड़ा या रुई बांध ले। अब AC वेंट में लकड़ी को डालकर अच्छे से साफ कर ले। लकड़ी को धीरे धीरे घुमाते हुए साफ करे। ये प्रक्रिया तब तक करे जब तक धूल अच्छे से साफ न हो जाए।
मेकैनिक की ले सकते हैं मदद
यदि आपको अपनी कार की AC की प्रॉपर तरीके से अच्छे से सफाई करनी है तो आप लोकल मेकेनिक या फिर सर्विस सेंटर की भी हेल्प ले सकते है अगर आप आप एसी ठीक करवाने जाते हो तो दिन के समय ही ये काम करें। सुबह और शाम में तापमान काफी सामान्य होता है। अगर इस समय आप एसी की सर्विस करवाते हैं तो आपकी कूलिंग का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। दोपहर में गर्मी भीषण होती है इस समय अगर आप सर्विस करवाते हैं तो एसी की कुलिंग सही से जांच हो पाती है।
केबिन फिल्टर को करवाएं साफ
जब कभी भी आप अपनी गाड़ी की सफाई करवाते है तो गाड़ी के अंदर लगे हुए केबिन के फ़िल्टर को जरूर साफ करे। ज्यादातर लोग इस पर ध्यान नहीं दे पाते है लेकिन आपने कई बार नोटिस किया होगा की शुरुआत में AC चलाने की वजह से धूल के कण आते है ये केबिन का एयर फ़िल्टर खराब होने का संकेत देता है ऐसे में फ्रेश एयर लेने के लिए समय पर केबिन की सफाई की जानी चाहिए। also read : गाड़ी की चाबी रह गई अंदर,गाड़ी हो गई लॉक ?? तो इन सरल टिप्स से करे अनलॉक