जुलाई 2023 में मारुती सुजुकी स्विफ्ट से लेकर टाटा टिआगो तक सबसे ज्यादा बिकी ये हैचबेक करे

भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है,लेकिन हैचबेक की डिमांड भी कुछ कम नहीं है।इस बात का अंदाजा जुलाई में हुई हैचबेक कारो की सेल से लगा सकते है।जुलाई में लोगो ने हैचबेक कारो को जमकर खरीदा है।अगर आप भी अपने लिए एक नई हैचबेक कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो आइये जानते है जुलाई में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबेक कारो के बारे में। also read : यदि कार की सीट में न लगा हो हेडरेस्ट, तो जानिए क्या होगा ?
मारुती सुजुकी स्विफ्ट की जुलाई 2023 में 17,896 यूनिट्स सेल हुई है।वही इसकी तुलना जुलाई 2023 से करे तो इस कार की 17,539 यूनिट्स की सेल हुई थी।यानि सालाना आधार पर बिक्री में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
मारुती सुजुकी wagonr
मारुती सुजुकी wagonr की जुलाई 2023 में 12,970 यूनिट्स की सेल हुई है।वही जुलाई 2022 में इस कार कार की 22,588 यूनिट्स सेल हुई थी।जो सालाना आधार पर बिक्री में 43 प्रतिशत कम रही है।
टाटा टिआगो
टाटा टिआगो की जुलाई 2023 में 8,982 यूनिट्स की सेल जुलाई 2022 में 6,159 यूनिट्स की सेल हुई थी।यानि इस कार की बिक्री को सालाना आधार पर देखे तो बिक्री में 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
टाटा altroz
टाटा altroz की जुलाई 2023 में 7,817 यूनिट्स की सेल हुई है।वही जुलाई 2022 में 5,678 यूनिट्स की सेल हुई थी।यानि सालाना आधार पर इस कार की बिक्री में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।