देश की बेस्ट सेलिंग कार अब पेट्रोल पर देगी 35 का माइलेज,जानिए इसके बारे में

 
n

कुछ गाड़िया ऐसी होती है जो समय के साथ लोगो के दिलो में बस जाती है।लोगो का प्यारा भी इन गाड़ियों पर उमड़ने का कारन होता है।यह अपनी परफॉर्मेंस के बल पर सालो साल तक लोगो का साथ निभाती है।ऐसे ही कार है जो 18 सालो से टॉप सेलिंग कारो की लिस्ट में लगातार बनी हुई है।मई 2005 में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश हुई इस कार को लोगो के बिच काफी पसंद किया गया है। also read : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर छाए संकट के बादल, एक साथ में 3 इंडस्ट्री ने बंद किया प्रोडक्शन, जानिए वजह

यह मारुती सुजुकी स्विफ्ट की मारुती की सबसे पॉपुलर हैचबेक स्विफ्ट का है। इसका मॉडल कंपनी ने जापानी ऑटो शो के दौरान शोकेस कर दिया है।कार को पूरी तरह से बदल दिया गया है और इसमें अब जबरदस्त नया इंजन दिया जाएगा।ये इंजन न केवल कार की परफॉर्मेंस को बढ़ा देगा बल्कि ये कार के माइलेज को बी दोगुना कर देगा। 

k

हाइब्रिड का इंजन 
कंपनी ने अभी मारुती सुजुकी स्विफ्ट को केवल शोकेस किया है और इसकी ज्यादा डिटेल्स नहीं बताई है लेकिन ये जरूर है की कार अब हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी और ये स्ट्रांग व माइल्ड हाइब्रिड के ऑप्शन में मिलेगी।इसी के साथ कार का माइलेज पहले से कही ज्यादा हो जाएगा।नई स्विफ्ट पेट्रोल इंजन के साथ ही 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर के बिच का माइलेज देगी। 

फिक्स में भी होगा बदलाव 
नई स्विफ्ट में 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ एबीएस,ईबीडी जैसे फीचर्स मिलेंगे।ये देश की पहली ऐसी हैचबेक हो सकती है जिसमे कंपनी ADAS भी दे सकती है।कार में आपको नया इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा।कार में एयर कंडीशन को भी बदल कर क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। कार का डेशबोर्ड और स्टीयरिंग भी नया देखने को मिलेगा।