जापान की सड़को पर पेश होगी मेड इन इंडिया कार,1500cc का होगा इंजन

 
g

भारत में बनाए जाने वाले हौंडा एलिवेट को जापान में WR-V के नाम से पेश किया जाएगा।अगर हौंडा WR-V की बात कारे तो इसका पूरा डिजाइन एलिवेट के जैसा है।कार के इंटीरियर में भी पूरी एलिवेट की झलक देखने को मिलती है। जापान बसड WR-V के इंटिरयर को पूरी तरह ब्लेक आउट थीम दिया गया है।इसके अलावा इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नया लगाया है। also raed : अगले साल लॉन्च होगी ये सेडान कारे,जानिए इनके फीचर्स और माइलेज के बारे में

कंपनी ने इस एसयूवी में 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे रही है।यह वही इंजन है जिसका प्रयोग एलिवेट में किया जा रहा है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स ले लेस है। WR-V का साइज एलिवेट के समान है और इसे भी 5 सीटर एसयूवी के तोर पर लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है की यह रणनीतिकी कदम भारतीय परिचालन की विनिमरण क्षमताओ का एक मजबूत प्रतिबिब है और देश को हौंडा व्यवसाय में एक प्रमुख निर्यात केंद्र बनाने के दृष्टिकोण को भी मजबूत करता है। 

h

कंपनी अपने टपूकड़ा प्लांट से घरेलू और निर्यात आवश्यकता को पूरा करने में सक्षम में।हौंडा कार्स इंडिया ने साल सितंबर में घरेलू बाजार में एलिवेट को पेश किया था।जापान के मार्केट में हौंडा एलिवेट जून - जुलाई 2024 में दस्तक दे सकती है।भारत में हौंडा एलिवेट की कीमत 11 लाख रूपये से शुरू होकर 16.20 लाख रूपये एक्स शोरूम है।यह एसयूवी फॉरवर्ड व्हिल्ड्राइव फंकशन के साथ आती है।कंपनी इसे 3 ड्यूल टोन और 7 मोनोटोन रंगो में बेच रही है।