KIA SONET जल्द नए वेरिएंट के साथ होगी लॉन्च,जानिए इसके बारे में

 
g

भारत में किआ मोटर्स की सबसे सफल कार कही जाने वाली किआ सॉनेट जल्द ही एक नए वेरिएंट में पेश होने जा रही है।इसका नाम KIA SONET facelift।इस कार का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है।खबरों के अनुसार अगले महीने के आखिरी तक इसे भारत में पेश किया जा सकता है।अभी तक आधिकारिक तोर पर इसके फीचर्स जारी नहीं किये गए है।

किआ सॉनेट स्पेसिफिकेशन 
suv बॉडी पर आने वाले किआ सॉनेट में 1493cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया जाता है।कार के इंजन को 1.5l सर्दी VGT प्लेटफ़र्म पर डिजाइन किया गया है।इसमें 250nm का पिक टॉर्क और 400 आरपीएम पर 113.43bhp की पावर जेनरेट करने की क्षमता मौजूद है।अगर आप ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट को खरीदते है तो इसके साथ 6 स्पीड गियर बॉक्स मिल जाएगे।डीजल इंजन पर आने वाली सॉनेट में 45 लीटर का फ्यूल टेंक मिल जाता है।वही लगेज रखने के लिए 392 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है।इन दोनों खुबीओ के होने से लंबे सफर को बड़े ही आराम से पूरा किया जा सकता है। also read : Toyota Fortuner का 2023 वैरिएंट हुआ लांच, यहाँ जानिए इसके फीचर्स और माइलेज के बारे में

सेफ्टी के लिए कार में एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम,ब्रेक असिस्ट,सेंट्रल लॉकिंग,पावर डोर लोक,चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स,ड्राइवर एयरबैग,पैसेंजर एयरबैग,साइड एयरबैग ,रियर सीट बेल्ट्स ,सीट बेल्ट्स वार्निग,ट्रेक्शन कट्रोल,टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे कई जबरदस्त फीचर दिए जाते है। ऐसे में कुछ और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स वेरिएंट होने की उम्मीद है।