यहाँ जानिए, SUV और Crossover कारों में कौनसी है ज्यादा शक्तिशाली, देखिए माइलेज और डिजाइन

अगर आप कार चलाते है या फिर कार के शौकीन है तो आपने गाड़ियों के विभिन्न प्रकार भी सुने ही होंगे। इनमें SUV और Crossover यानी कि CUV कारें सबसे ज्यादा चर्चित हैं। लोग इन दोनों को लेकर के काफी ज्यादा कन्फ्यूज रहते है कि आखिर दोनों में अंतर क्या है। ऐसे में आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए SUV और Crossover कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनकी मीनिंग की बात की जाए तो दोनों में काफी ज्यादा अंतर है।
SUV क्या है
कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर SUV कारों को फ्रेम के ऊपर डिजाइन किया जाता है। इस तकनीकि को कंपनियां ने बॉडी-ऑन-फ्रेम निर्माण का नाम दिया है। अन्य कारों की अपेक्षा ये ज्यादा मजबूत होती हैं और इन्हे परफॉरमेंस कार के हिसाब से बनाया जाता है। पिकअप ट्रकों और अन्य भारी- वाहनों में भी इस तकनीकि का प्रयोग होता है। इसमें बॉडी को एक अलग यूनिट के रूप में बनाने और असेंबली के दौरान इसे फ्रेम पर बोल्ट करने की आवश्यकता होती है।
ये प्रक्रिया क्रॉसओवर और एसयूवी के बीच सबसे बड़ा अंतर स्पष्ट करती है। SUV कारों की यूनीबॉडी बेहतर राइड और ऑन-रोड ड्राइविंग में आराम देती है। बॉडी-ऑन-फ्रेम SUVs खींचने, ढोने, आक्रामक ऑफ-रोडिंग और अन्य कठिन कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी जाती हैं।
Crossover क्या है
Crossover यानी कि CUVs को एक कार केप्लेटफॉर्म को संशोधित करके बनाया जाता है। ये कारें हैचबैक और एसयूवी का मिश्रण होती हैं। इसके Crossover नाम से ही आप अनुमान लगा सकते हैं कि ये दो कैटेगरी की खूबियों के साथ आती है। लोग Crossover Cars को सॉफ्ट राइडिंग कंफर्ट और बेहतर डिजाइन होने की वजह से खरीदते हैं।
आपको बता दे, कि CUV कारें SUV के अपेक्षा कम शक्तिशाली होती हैं। आप इन कारों से ऑफ़ रोडिंग और टफ ड्राविंग कि उम्मीद नहीं कर सकते है। लोग इन कारों के डिजाइन की तरफ आसानी से आकर्षित हो जाते है। also read : कार की हेडलाइट या टेललाइट में में भर गया है पानी, तो चुटकियों में ऐसे पाए निजात ?