जानिए, पहाड़ों पर ट्रिप के लिए बाइक है कितनी बेहतर, जाने से पहले एक समझ ले जरूरी बातें

 
xzx

मानसून के मौसम में बाइक पर घूमने का मजा ही कुछ अलग होता है हालाँकि पहाड़ों पर बाइक चलना खतरे से खाली नहीं है ऐसे  में अगर आप इस मौसम में पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे है तो पहले से इसकी तैयारी करनी जरुरी है ताकि आपको बीच रास्ते में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। 

बाइक की सर्विसिंग
बाइक से पहाड़ों पर जाने से पहले अपनी बाइक की सर्विसिंग अवश्य करवा ले ताकि बाइक का सभी पार्ट अच्छे से काम करे। गाड़ी की सर्विसिंग करवाते समय आपको हेडलाइट की रौशनी और चेन स्प्रोकेट भी चैक कर लेवे। 

एयर प्रेशर
यदि आप लॉन्ग ट्रिप प्लान कर रहे है तो आपकी बाइक में आपको सही मात्रा में एयर प्रेशर होने की जरूरत है कई बार लोग आलस के कारण टायर का प्रेशर चैक नहीं करते है जिससे उन्हें माइलेज में काफी अंतर देखने को मिलता है इसके साथ ही इस बाइक में बीच रास्ते में भी खराब रहने का डर रहता है। 

ओवरटेकिंग
पहाड़ों पर रश राइडिंग नहीं करनी चाहिए क्योकि पहाडों का रास्ता काफी पतला होता है और साथ ही साथ कई अंधे मोड भी होते हैं, ऐसे में रश राइड्रिंग खतरनाक साबित हो सकता है। 

एक साथ में न करे लॉन्ग ड्राइव 
यदि आप बाइक के द्वारा किसी लम्बी दूरी की यात्रा पर निकल रहे है तो इस बार का ध्यान देने की जरूरत है कि आपकी बॉडी को बीच बीच में रेस्ट कि जरूरत होती है कई बार अधिक समय तक बाइक को चलाना संभव नहीं हो पाता है। इसकी वजह से पीठ में दर्द भी हो सकता है इसके साथ ही आपकी बाइक भी गर्म हो सकती है और उसमे किसी तरह कि कोई खराबी भी नहीं आती है। also read : 
जानिए,इन कारो के बारे में जो दमदार इंजन के साथ देती है इतना माइलेज