पिछले महीने महिंद्रा को छपड़फाड कमाई, कंपनी ने किया आज तक सबसे बड़ा आकड़ा पार

पिछले कुछ समय से महिंद्रा की कारों ग्राहकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, फिर वह चाहे बीते साल लांच हुई स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक हों या उससे पहले लांच की गयी है यह एसयूवी ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है यही कारण है की महिंद्रा की बिक्री के मामले माँ काफी इजाफा हो रहा है पिछले महीना महिंद्रा की कारों के लिए काफी अच्छा गया है महिंद्रा ने किसी एक महीने ने किसी एक महीने में अपनी अपनी एसयूवी का सबसे बड़ा बिक्री आंकड़ा हासिल किया है। इसके साथ ही, महिंद्रा की कुल बिक्री भी किसी एक महीने में अपने सबसे ऊंचे स्थान पर रही है।
एसयूवी और कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की अक्टूबर में कुल व्हीकल बिक्री सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 80,679 यूनिट हो गई जबकि अक्टूम्बर 2022 में यह आकड़ा 61,114 यूनिट था और वही सालाना आधार पर 43,708 यूनिट हो गई जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 32,226 यूनिट थी। कंपनी ने बयान में कहा कि अक्टूम्बर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों दोनों का मसील बिक्री प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है।
विजय नाकरा का बयान
एमएंडएम के व्हीकल सेगमेंट के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘एसयूवी और कमर्शियल व्हीकल्स, दोनों की लगातार तीसरे महीने क्रमशः 43,708 और 25,715 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो किसी एक महीने में सर्वाधिक बिक्री आंकड़ा है। त्योहारी मांग से नवंबर में बढ़त की गति जारी रहने की उम्मीद है। वहीं, चुनिंदा आपूर्ति-संबंधी चुनौतियों पर कड़ी नजर रखेंगे।’’ also read : Maruti suzuki brezza की कीमत पर उपलब्ध है ये SUV कारे,देखे लिस्ट