इस साल देश में लॉन्च होगी कई नई कारे,इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर भी फॉक्स

अप्रेल से शुरू फाइनेंशियल ईयर के लिए कार कंपनिया आक्रमण तैयारी की है।अगले 11 महीने में 81 नए मॉडल पेश करेगी,जिसमे इलेक्ट्रिक व्हीकल भी शामिल है।
सेमीकंडकटर की समस्या दूर होने से कंपनियों में उत्साह
वाहन डीलरों के संगठन फाड़ा के अनुसार 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर वर्ष के दौरान कुल 36.20 करे बिक्री थी।इस साल सेमीकंडकटर चिप की समस्या भी लगभग दूर हो गयी है।इसलिए कार कंपनिया उत्साहित नजर आ रही है।
नए मॉडलों की जरूरत तीन वजहों से
ग्राहकों की बदल रही पसंद -एक कार डिजाइनर ने बताया की कंपनिया ग्राहकों की बदलती पसंद के अनुसार मोडल तैयार कर रही है।ये देखते हुए की SUV की बिक्री बढ़ रही है और कई सेगमेंट उभर रहे है।
नई टेक्नोलॉजी शामिल करने पर जोर
इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सरकार का जोर है।ग्राहक भी इन्हे पसंद कर रहे है।इसके साथ ही हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली करो की डिमांड भी है क्युकी इनमे रेंज की चिंता नहीं होती।इसलिए कीमते ज्यादा होने के बावजूद ऐसी करे बिक रही है।
कारो की रेंज ,स्मार्टनेस बढ़ेगी
नए मॉडल की ev ज्यादा रेज वाली होगी। अभी इनकी रेंज 250 किलोमीटर से शुरू होती है।कंपनिया इसे कम से कम 350 किलोमीटर तक ले जाएगी।पेट्रोल कारो की स्मार्टनेस भी बढ़ेगी।ज्यादातर नई करे पूरी तरफ या एक हद तक कनेक्टेड होगी।माइलेज बढ़ने के लिए कंपनिया कारो का वजन कम करने पर भी काम कर रही है।