मारुती जिमी में मिलेगी जबरदस्त माइलेज,जेब पर नहीं पड़ेगा भारी

 
hh

मारुती सुजुकी कंपनी की ऑफ़ रोड अपकमिंग सुव मारुती जिम्नी 5DOOR की अरे क्लेम्ड माइलेज ऑफिशियल बहार निकल कर आ गयी है ,इस गाड़ी केलॉन्च होने से पहले और बहुत जल्द यह गाड़ी इंडियन कार बाजार में पेश होगी।इस गाड़ी की कीमत महिंद्रा थार और फ़ोर्स गोरखा से कम होगी और यह गाड़ी इन गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी। 

मारुती जिमी और क्लैमेड माइलेज 
मारुती कंपनी की इस गाड़ी में आपको 16.94 kmpl की आर्मी कमेलस माइलेज मेनुअल ट्रांसमिशन में और ऑटोमेटिक वर्जन में 16.39 kmpl की अरे क्लेम्ड माइलेज मिलेगी और इस गाड़ी में आपको 40 लीटर की फ्यूल टैंक केपेसिटी मिलती है और अगर आप इस गाड़ी की टंकी को फूल करते है तो यह गाड़ी 678 किलोमीटर तक सफर कवर कर लेगी। also read : नए अवतार में लांच होने के लिए तैयार Alto 800 2024, जानिए इसके फीचर्स से लेकर इंटीरियर और एक्सटीरियर के बारे में

प्राइस,कलर,वेरिएंट  
मारुती कंपनी की इस अपकमिंग गाड़ी की प्रोटेक्शन शुरू हो गयी है और अब इस गाड़ी को रिसेंटली 25,000 से ज्यादा लोगो ने बुक कर लिया है।इसके लॉन्च से पहले ही और इस गाड़ी की सेल जून 2023 से शुरू होने की उम्मीद है।इस गाड़ी कीकीमत 10 लाख से शुरू हो सकती है।इस गाड़ी में 2 ट्रिम ऑप्शन ऑफर किये जाएगे मारुती कंपनी की तरफ से जीटा और अल्फा और यह गाड़ी 2 ड्यूल टन ऑप्शन और 5 मोनोटोन शेड्स में ऑफर की जाएगी। 

इंजन एंड ट्रांस्मिशन 
मारुती कंपनी की यह गाडी 4 सीटर कंफ्रिग्रेशन के साथ आएगी और इस गाड़ी की ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है। इस गाड़ी की बुट स्पेस केपेसिटी 208 लीटर है ,जिसको आप 332 लीटर तक बढ़ा सकते है।रियर सीट को निचे करके आपको इस गाड़ी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो स्पीड मेनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा।