Maruti suzuki brezza की कीमत पर उपलब्ध है ये SUV कारे,देखे लिस्ट

 
j

इस त्योहारी सीजन इंडियन बाजार के अंदर बंपर कारो की बिक्री होने वाली है।ऐसे में भारत की सबसे फेमस एसयूवी मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा की जबरदस्त डिमांड रहने वाली है।जिसके कारण इस पर लंबा वोटिंग परियडस भी देखा जा सकता है।इसे ध्यान में रखते हुए आपके लिए 5 ऐसी एसयूवी कारो की लिस्ट पेश की,जो इसके बराबर कीमत पर इंडियन बाजार में मौजूद है। also raed : इस दीवाली गाड़ी को साफ करने के लिए फॉलो करे इन सरल टिप्स को

टाटा नेक्सॉन 
टाटा नेक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक है और ये मारुती सुजुकी ब्रेज़्ज़ा की जबरदस्त कम्पटीटर है। इसे 8.10 लाख से लर 15.50 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत के बिच खरीदा जा सकता है। ये 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल मोटर के साथ मौजूद है।एसयूवी के ट्रांशमिशन ऑप्शन में 6 स्पीड मेनुअल ,6 स्पीड एएमटी यूनिट शामिल है। 

i

किआ सॉनेट 
kia सॉनेट कोरियाई वाहन निर्माता की सबसे किफायती कार है और इसकी कीमत 7.15 लाख रूपये से 13.09 लाख रूपये एक्स शोरूम के बिच है।हुंडई वेन्यू की तरह ये 1.2 लीटर नेचुरली ऐसीप्रेंटेड पेट्रोल इंजन के साथ मौजूद है।जबकि इसमें 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर भी उपलब्ध है।एसयूवी के ट्रांशमिशन ऑप्शन के 6 स्पीड आईएमटी 6 स्पीड टॉर्क ऑटोमेटिक और 7 स्पीड दिसिटी शामिल है। 


महिंद्रा xuv 300 
यह अपने सेगमेंट में बेहतर पर्दशन कर रही है।इंडियन बाजार में इसे 7.99 लाख रूपये से लेकर 14.76 लाख रूपये एक्स शोरूम के बिच खरीदा जा सकता है।आपको बात दे की xuv 300 में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर इंजन मोटर मिलता है।एसयूवी के ट्रांशमिशन ऑप्शन में 6 स्पीड मेनुअल यूनिट और 6 स्पीड एएमटी शामिल है।