मारुती सुजुकी की नई SUV हुई लॉन्च,32 का माइलेज,कीमत बस इतनी

कभी देश में बजट कारो का बोलबाला था.जो प्रीमियम कारे लेना पसंद करते थे.वे सेडान की तरफ बढ़ते थे।लेकिन फिर समय के साथ हैचबेक और एसयूवी ने बाजार में अपना राज़ शुरू किया।अब टॉप बेस्ट सेलिंग कारो में आपको हैचबेक या एसयूवी ही दिखेगी।यह कारे कंफर्टेबल होने के साथ फेमेली के लिए परफेट व्हीकल है।इनकी परफॉर्मेस जबरदस्त है।तो आइए जानते है ऐसी कारो के बारे में यह मारुती सुजुकी fronx की काऱ है।काऱ को कंपनी ने दमदार इंजन के साथ पेश किया।इस काऱ की डिमांड केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी तेजी से बढ़ी है।इसका एक्सपोर्ट दिनों दिन सुपर ही जा रहा है।काऱ में आपको फीचर्स भी जबरदस्त देखने को मिलते है। also read: टाटा नेक्सॉन EV हुई लॉन्च,जानिए हर वेरिएंट की कीमत,और खास चीजों के बारे में
इंजन ऑप्शन
फ्रोनवस में कंपनी ने दो इंजन ऑप्शन दिया है।इसमें 1.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल या 1.2 लीटर नेचुरली एसपीपरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन चुन सकते है।इसी के साथ काऱ के दो वेरिएंट सीएनजी में भी ऑफर किए जाते है।काऱ के माइलेज की बात कारे तो ये अपने सेगमेंट में बेहतरीन है।फ्रोनवस का पेट्रोल पर माइलेज 22 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर के बिच व सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति किलो तक आता है।
फीचर्स भी जबरदस्त
फ्रॉन्क्स को कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स दिए है।इसमें आपको वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले,हेंडलेप डिस्प्ले,क्रूज कंट्रोल,ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग के साथ 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है।सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,गिल होल्ड असिस्ट,360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मौजूद है।
कीमत
इसकी कीमत की बात कारे तो इसका बेस वेरिएंट आपको 7.46 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।इसका टॉप वेरिएंट 13.13 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत पर अवेलेबल है।काऱ को कंपनी 14 वेरिएंट्स में ऑफर करती है।व्ही फ्रॉन्क्स की मेंटेनेंस की बात करे तो सालाना लगभ 6 हजार रूपये का खर्च मांगती है।