Nexon को पछाड़ आगे निकली Maruti की यह कॉम्पैक्ट एसयूवी, 8.29 लाख रुपये में मिलेंगे धांसू फीचर्स

इंडिया के मार्केट में इन दिनों एसयूवी की धूम मच हुई है। ऐसे में लोग कंफ्यूज हो रहे है उन्हें कौनसी कार खरीदनी चाहिए। आजकल मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी का सेगमेंट तेजी से बढ़ गया है

 
cx

इंडिया के मार्केट में इन दिनों एसयूवी की धूम मच हुई है। ऐसे में लोग कंफ्यूज हो रहे है उन्हें कौनसी कार खरीदनी चाहिए। आजकल मार्केट में कॉम्पैक्ट एसयूवी का सेगमेंट तेजी से बढ़ गया है वहीं इसने हैचबेक गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है आजकल कंपनियां कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल पर अधिक ध्यान दे रही है यही कारण है कि अब ज्यादातर नई कारें कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडल में आ रही है। 

Maruti Brezza
मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 13.98 लाख रुपये तक जाती है। मार्केट में इस कार का मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV300, Tata Nexon, Renault Kiger and Nissan Magnite से हो रहा है। 

इस कार की बिक्री की बात करे तो अगस्त 2023 में Nexon की केवल 8049 यूनिट्स की सेल्स हुई, जबकि ब्रेजा की 14,572 यूनिट्स बिक हुई है वहीं सेल्स में कभी टॉप-5 में आने वाली Nexon आज टॉप-10 कारों की लिस्ट से भी बाहर हो गई है। वहीं brezza सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है। वहीं इस कार को आम आदमी की 'रेंज रोवर' कहा जाने लगा है। ऐसे में आइए जान लेते है इस कार की खास बातें। 

साल 2016  से मारुति सुजुकी ने अपने सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Brezza की बिक्री कर रही है, लेकिन इसे अच्छा रिस्पाॅन्स नहीं मिल रहा था। यही वजह थी कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता एसयूवी के मामले में पीछे रह गई थी। हालांकि, 2022 में फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च होते ही इसकी किस्मत बदल गई। लेकिन नए डिजाइन और एडवांस फीचर्स वाली ब्रेजा ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। 

इंजन 
मारुती ब्रेजा की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103 बीएचपी की पॉवर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। कंपनी इसे मैनुअल ट्रांसमिशन में सीएनजी के साथ भी पेश करती है। वहीं इसके माइलेज की बात करे तो ब्रेजा आपको कहीं से भी निराश नहीं करेगी। ब्रेजा के ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज 19.8kmpl है, वहीं सीएनजी में यह 25.51km/kg की माइलेज आसानी से दे सकती है।