Mercedes-Benz India : 10 अगस्त से शुरू हो गयी है इस लग्जरी कार की डिलीवरी, जानिए इंजन, फीचर्स, डिजाइन और डायमेंशन के बारे में

 
dd

Mercedes-Benz India ने आज भारत में Second Generation GLC को  73.5 लाख रूपये की कीमत में लांच किया है। आपको बता दे, इस GLC का नया वर्जन पुराने वर्जन की तुलना में 11 लाख रूपये महंगा है कम्पनी ने अपनी इस कार को दो वरिएंट GLC 300 4Matic और GLC 220d 4Matic में लांच किया है। लेकिन GLC200 वेरिएंट को अब नए वैरिएंट से रिप्लेस किया जा रहा है। इस लग्जरी SUV में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल रहे है इसके साथ ही इसके नए फीचर्स को भी एड किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये कार 6.2 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ सकती है। कार का पेट्रोल वैरिएंट 14.7 kmpl का माइलेज देता है, जबकि इसका डीजल वैरिएंट 19.4 kmpl का माइलेज देता है। नई मर्सिडीज बेंज GLC का मुकाबला ऑडी Q5, BMW X3 और वोल्वो XC60 से होगा।

10 अगस्त से शुरू होगी डिलीवरी
आपको बता दे, जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कम्पनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू आकर दी है इसके साथ ही ग्राहकों को देशभर में Mercedes-Benz India के साथ साथ ऑफिशियल वेबसाइट पर 1.50 लाख रुपए की टोकन पैसे भी देकर बुक करा सकते है। वकपनी का कहना है कि कार को 1500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी और इसकी डिलीवरी 10 अगस्त से शुरू हो जाएगी। 

Mercedes-Benz GLC : इंजन स्पेसिफिकेशन
Mercedes-Benz GLC में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। पहला 2.0L 4-Cylinder Petrol 300 4MATIC इंजन दिया गया है, जो 258 hp की पावर और 400 nm का टॉर्क जनरेट करता है। Mild-Hybrid Integrated Starter Generator (ISG) के साथ ये इंजन 281 hp की पावर और 600 nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा 2.0L 4-Cylinder Diesel 220d 4-Matic इंजन मिलता है, जो 197hp की पावर और 440 nm टॉर्क जेनरेट करता है। Mild-Hybrid Integrated Starter Generator के साथ ये इंजन 210 hp की पावर और 640 nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन को 9-स्पीड automatic gearbox के साथ ट्यून किया गया है। कार ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है और इसमें तीन ड्राइविंग मोड -Eco, Comfort and Sport मिलते हैं। इसकी टॉप स्पीड 240 kmph की है।

Mercedes-Benz GLC : डिजाइन और डायमेंशन
कंपनी ने सेकंड Mercedes-Benz GLC जनरेशन के डायमेंशन में बदलाव किए हैं। इसकी लंबाई को 60mm बढ़ाकर 4716 किया गया है। व्हीलबेस को 15mm बढ़ाकर 2888mm किया गया है। कार की चौड़ाई पहले की तरह 2,075mm है, जबकि हाइट को 4mm घटाकर 1640mm किया गया है। इस बदलाव के बाद कार अब ओर भी स्पेशियस हो गई है। इसके बूट स्पेस को भी 70 लीटर बढ़ाकर 620 लीटर का कर दिया गया है। also read ; 
Car Insurance Company बदलते समय जरूर बरतें सतर्कता, नहीं तो महंगी पड़ सकती है लापरवाही