MG Aster Blackstorm में मिलेंगे 14.48 लाख रूपये की कीमत में मिलेंगे इंटीरियर-एक्सटीरियर डिज़ाइन

इंडिया की मोस्ट पॉपुलर एसयूवी एस्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन किया गया है कंपनी ने इस कार की एक्स शोरूम कीमत 14.48 लाख रुपए, तक रखी है वहीं यह एसयूवी अपने प्रीमियर सेगमेंट में टाटा की नेक्सॉन को टक्कर दे सकती है। इस कार को दो कार दो वैरिएंट में पक्ष किया गया है। वहीं इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ एस्टर ब्लैकस्टॉर्म की कीमत एक्स शोरूम कीमत 14,47,800 रुपए तक है, जबकि CVT ऑटोमेटिक एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 15,76,800 रुपए है।
MG Aster Blackstorm के फीचर्स
MG Aster Blackstorm में लिमिटेड एडिशन मॉडल में अब ब्लैक फिनिश में हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, रेड डिस्क ब्रेक कैलिपर्स के साथ केलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील, ब्लैक में हेडलैंप, ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश और ब्लैक रूफ रेल जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा कार के फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' बैजिंग दी गई है। केबिन के अंदर, एस्टर ब्लैकस्टॉर्म में रेड स्टीचिस के साथ ब्लैक सीट अपहोल्सट्री और ब्लैक स्टीयरिंग व्हील, रेड एसी वेंट्स, ऑल-ब्लैक फ्लोर कंसोल और गेट दिए गए हैं।
MG Aster Blackstorm : इंजन स्पेसिफिकेशन
MG Aster Blackstorm में 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 hp की पावर और 144 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके साथ ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलते हैं। कार में 48 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
MG Aster Blackstorm : एक्सटीरियर डिजाइन
इस कार के कॉस्मेटिक अपडेट में कई तरह के बदलाव किए गए है। इसके फ्रंट में LED डेटाइम रनिंग लाइट के साथ LED हेडलैंप दिए गए हैं। हेडलैंप के बीच में ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल मिलती है। कार के साइड में 17 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील, क्रोम डोर हैंडल, टर्न इंडीकेटर के साथ स्पोर्टी ब्लैक ORVM, ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश और ब्लैक रूफ रेल नजर आती हैं। वही, रियर में LED टेल लैंप, स्पोयलर, क्रोम के साथ रियर बंपर, क्रोम एक्सेंचुएटेड डुअल एग्जॉस्ट डिजाइन और शार्क फिन एंटीना दिया गया है।
MG Aster Blackstorm : फीचर्स
MG Aster Blackstorm में आपको एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसमें आपको 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिल जाते है। इसके अलावा लेवल 2 ADAS फीचर्स जैसे AEB, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन प्रस्थान चेतावनी, लेन कीप असिस्ट और बहुत कुछ शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ABS, EBD, ब्रेक असिस्ट, EPS, ट्रैक्शन कंट्रोल और बहुत कुछ मिलता है। also read : कार को मजबूती प्रदान करते है ये 4 पिलर्स, जान लीजिए A, B, C और D चारों पिलर्स कैसे करते है काम