न्यू बोलेरो NEO PLUS जल्द मार्केट में करेगी धमाका,9 सीट वाली गाड़ी बनाएगी दबदबा,माइलेज,दाम सब शानदार

मशहूर फॉर व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा बोलेरो के नए वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। जिसने मार्केट में आते ही टाटा और मारुती जैसी कंपनियों के होश उड़ा दिया है।महिंद्रा बोलेरो NEO PLUS की यह जबरदस्त फॉर व्हीलर कार मार्केट में गजब के फीचर्स के साथ पेश होने वाली है जिसके कम बजट में लॉन्च होने की पूर्णता संभावना है।महिंद्रा ने बोलेरो के इस नए वर्जन में अपनी पुरानी कारो के मुकाबले बेहतर फीचर और डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है।यह कार अपने शानदार इंजन और आकर्षक के लिए मार्केट में काफी पसंद की जा रही यह।
मजबूती में टाटा और मारुती से बेहतर
बोलेरो NEO PLUS माध्यम बजट की बाकी कारो की तुलना में काफी मजबूत है जिसमे है पावर इंजन और बेटर सॉलिड पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है।महिंद्रा पहले ही अपने कारो के माध्यम से मार्केट में जबरदस्त टेक्नोलॉजी और मजबूती वाली कारो के लिए मशहूर है।जो पहाड़ी इलाको में भी आसानी से सफर कर लेती है।लेकिन महिंद्रा बुलेरो को इस नए वर्जन में मजबूती के साथ आकर्षक डिजाइन भी है।जहा कुछ समय पहले महिंद्रा ने महिंद्रा थार पेश की थी।जिसमे पुरे भारतीय मार्केट को अपनी तरफ आकर्षित कर दिया था।लेकिन जानकारी के अनुसार बोलेरो का यह नया वर्जन महिंद्रा थार को भी पीछे छोड़ देगा। also read : क्या आप भी जानते है इस फीचर के बारे में ?? जो आपकी कार ऑटोमेटिक कंट्रोल करता है,आपके लिए बन सकता है सबक
बोलेरो नव प्लस फीचर्स
9 सीटर बोलेरो NEO PLUS में मीडियम बजट की बाकी कारो की तुलना में बेहतरीन फीचर्स का प्रयोग किया गया है।जिसके चलते कंपनी इसके लॉन्चिंग होने से पहले बढ़ चढ़कर खुबिया बता रही है।मिली जानकारी के अनुसार इसमें 1.5 लीटर 2.2l mhawk इंजन का प्रयोग किया गया है। जो 75 bhp और 210 nm का है ट्रक पैदा करने की क्षमता रखता है।बोलेरो में 16.5 किलोमीटर प्री लीटर का एवरेज देती है जो महिंद्रा की बाकी कारो की तुलना में बेहतर है।इस न्यू वर्जन में 5 मेनुअल गियरबॉक्स जोड़ा है।टेक्नोलॉजी के लिए इसमें पार्किंग सेंसर,स्पीड लाइटिंग,ब्रेकिन सेंसर आदि मौजूद है।