5 डोर थार की नई जानकारी आयी सामने,टेस्टिंग के दौरान आयी नजर

 
g

महिंद्रा ने अपनी फेमस एसयूवी थार को अब तक केवल 3 डोर लेआउट के साथ पेश किया है।लेकिन अब कंपनी इसकी व्यवहारिकता को और बढ़ाने और ज्यादा खरीदारों को आकर्षिक करने के लिए इस लाइफस्टाइल एसयूवी के 5 डोर वर्जन पर काम कर रही है।थार 5 डोर के टेस्टिंग मॉडल्स को देश भर में कई बार देखा जा चूका है।इसे हर बार कवर से ढका गया था,लेकिन फिर भी हर बार कोई न कोई जानकारी समाने आ रही है।

हाल में महिंद्रा थार 5 डोर के एक टेस्टिंग्ज म्यूल को परीक्षण के दौरान देखा गया है,जिससे इस बार इसके कुछ नए एलईडी हेडलाइट्स के बारे में जानकारी मिली है।3 डोर थार में हेलोजन हेडलैंप देखने को मिलता है।थार 5 डोर का यह टेस्टिंग रिंग शेप वाले डीआरएल के साथ एलईडी यूनिट से लेस है।जबकि अलॉय व्हील का डिजाइन भी थार 3 डोर पर देखे गए डिजाइन से थोड़ा अलग दीखता है। also read : गाडी की चमक और पेंट को बरकार रखने के लिए इन टिप्स को करे फॉलो

hh

डिजाइन 
इस एसयूवी के 5 डोर मोडल को संभवत केवल हार्ड टॉप के साथ लॉन्च लिया जाएगा।जबकि 3 डोर को एक कन्वर्टेबल सॉफ्ट टॉप ऑप्शन के साथ भी पेश किया गया है। 5 डोर मोडल कंपनी के लाइन आप में 3 डोर मॉडल के ऊपर होगा।इसी कारण से इन टेस्टिंग मॉडल्स को मौजूदा थार की तुलना में कई नई सुविधाओं के साथ कैप्चर किया जाएगा। 

पावरट्रेन 
महिंद्रा थार 5 डोर में भी समान 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता रहेगा।जिसे ऑटोमेटिक और मेनुअल दोनों ट्रांशमिशन के साथ पेश किया जाएगा। 3 डोर थार की एक्स शोरूम कीमत वर्तमान में 10.98 लाख रूपये से 16.94 लाख रूपये के बिच है।जबकि 5 डोर थार इससे ज्यादा कीमत पर आएगी।लॉन्च के बाद इसका मुकाबला मारुती सुजुकी जिम्मी और आगामी 5 डोर फ़ोर्स गोरखा से होगा।