Nexon ,Creta को टक्कर देने आ रही है एसयूवी,25 की माइलेज,जानिए इसके बारे में

भारत के साथ दुनियाभर में कॉम्पेक्ट SUV का बाजार गर्म है।शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण,ये करे बेस्ट ऑप्शन बनकर समाने आ रही है।खासकर छोटे परिवारों के लिए ये वरदान से कम नहीं है।फेमिली के लिए पूरा कंफर्ट,स्पेस और फीचर्स से लेस ये करे माइलेज भी बेहतरीन देती है और इनकी परफॉर्मेंस भी जबरदस्त है।अभी देश में टाटा नेक्सॉन ,हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी अपना जलवा जमाए है। ऐसे में अब हौंडा इस बाजार में कूदने के लिए पूरी तरह से तैयार है और कंपनी की एसयूवी एलिवेट 4 सितंबर को पेश होने जा रही है। also read : कार में लगे तीनों मिरर को सेट करते समय इन बातों का रखे ख्याल, पीछे का पूरा हिस्सा नजर आएगा साफ
यह रेनो डस्टर है।कभी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पेक्ट एसयूवी रही डस्टर को अब नए इंजन और नए डिजाइन के साथ तैयार किया गया है।कंपनी अब इसको 2024 में पेश कर सकती है।तो आइए जानते है डस्टर में आपको क्या क्या बदलाव देखने को मलेगे।
पावरफुल इंजन
डस्टर में अब कंपनी 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।कंपनी इस बार हाइब्रिड इंजन दे सकती है। ई डस्टर 25 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज देगी।वही डस्टर में ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन के साथ ही मेनुअल गियरबॉक्स भी ऑफर किया जाएगा।डस्टर में 4 -4 का ऑप्शन दे सकती है।अगर ऐसा होता है तो डस्टर फ़िलहाल मौजूद कॉम्पेक्ट एसयूवी में पहली कार होगी जो फिर बाई फॉर ऑफर करेगी।
फीचर्स भी होंगे कमाल
वही डस्टर में इस बार आपको शानदार फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिलेगा।कार में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एंड्रॉड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकेगा,8 एयरबैग,लेदर फिनिश सीट्स ,डिजिटल ड्राइवर डिस्प्लै,इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स ,हिल होल्ड ,जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
कीमत
डस्टर की कीमत को लेकर तो कंपनी ने फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं है।लेकिन माना जा रहा है की इसकी कीमत 10 लाख से लेकर 18 लाख रूपये के बिच हो सकती है।कंपनी इसके कई वेरिएंट बाजार में उतारेगी जो बजट से लेकर प्रीमियर केटेगरी तक जाएगे।इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की भी चर्चा है।
इनका होगा अपडेट
वही रेनो इसके साथ ही अपनी तीन कारो का अपडेट वेरिएंट भी पेश करने की तैयारी कर रही है।इसमें ट्राइबर और काईगर शामिल है।
इन तीनो ही कारो को बेहतर फीचर और इंजन में कुछ बदलाव के साथ पेश किया जाएगा।ये तीनो अपडेट भी 2024 में ही पेश होने की उम्मीद होगी है।अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया है की तीनो कारो में क्या बड़ा बदलाव किया जाएगा।